अगर आप SBI Credit Card का इस्तेमाल करते हैं और यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 10 दिन बाद यानी 15 जुलाई से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कहा जा रहा है कि हर महीने बिल के मिनिमम अमाउंट ड्यू और कॉम्प्लीमेंटरी इंश्योरेंस कवर को लेकर State Bank of India बड़ा फैसला ले सकता है।
मिनिमम अमाउंड ड्यू में हो सकता है इजाफा
SBI Credit Card के नियमों में होने वाले बदलावों को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जो जानकारी साझा की गई है, उसके मुताबिक 15 जुलाई 2025 से मिनिमम अमाउंट ड्यू से जुड़ा हुआ नियम बदलने वाला है। कहा जा रहा है कि अब एसबीआई की ओर से कुल बकाया बिल के 2 फीसदी अमाउंट के साथ GST का 100 फीसदी अमाउंट, ईएमआई बैलेंस, फीस, माइनेंस चार्जेज, ओवरलिमिट अमाउंट को भी मिनिमम अमाउंट ड्यू में शामिल किया जाएगा। इस तरह साफ बात करें तो मिनिमम अमाउंट ड्यू में एसबीआई इजाफा करने जा रहा है।
जानिए क्या होता है मिनिमम अमाउंट ड्यू
SBI Credit Card को लेकर होने वाले बदलावों में जिस मिनिमम अमाउंट ड्य को बढ़ाने की बात हो रही है, उसका मतलब है कि हर महीने आपके बकाया बिल का वह हिस्सा होता है जो आपको निश्चित रूप से चुकाना होता है। अगर आप यह चुका देते हैं तो आप पर कोई लेट पेमेंट चार्ज नहीं लगाया जाता है। इसके जरिए क्रेडिट कार्ड यूजर डिफॉल्ट होने से बचा रहता है लेकिन इसे चुकाने के बाद भी बकाया पेमेंट पर Interest लगता रहता है। ऐसे में मिनिमम अमाउंट ड्यू का चुकाना फायदे का सौदा है।
यह भी पढ़ेंः-World Bank ने जारी की रिपोर्ट, इस मामले में चीन और अमेरिका जैसे देश से आगे निकला भारत
SBI Credit Card: एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस की होगी छुट्टी
SBI Credit Card से जुड़े दूसरे अहम बदलाव में एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस शामिल है। इसमें एसबीआई कार्ड एलीट, एसबीआई कार्ड माइल्स एलीट और एसबीआई कार्ड माइल्स प्राइम यूजर्स को मिलने वाला एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर खत्म हो जाएगा। बता दें कि पहले एसबीआई कार्ड्स की तरफ से कार्डहोल्डर्स को 1 करोड़ रूपए तक का फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर दिया जाता था।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।