अगर आप भी SBI Clerk Mains Exam 2025 के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार खत्म हुआ। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक जारी कर दिया है। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर PDF चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस दिन आयोजित होगा SBI Clerk Mains Exam 2025

Exam के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आवेदन संख्या और जन्मतिथि क्रेडेंशियल भरना होगा। Exam आने वाले 10 और 12 अप्रैल का आयोजित होने वाली है और परीक्षा की अवधि 2 घंटे और 40 मिनट होगी।

ऐसे Download कर सकते हैं एडमिट कार्ड

Exam के लिए अगर आप भी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो कुछ प्रमुख स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे। सबसे पहले उम्मीदवारों को भारतीय स्टेट बैंक की आधिकरिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।

यहां पर आपको इसका पीडीएफ लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ क्रेडेंशियल भरने होंगे। जैसे- आवेदन संख्या, जन्म तिथि। इसके बाद आपको एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए दिखाई देगा। यहां पर आप उसे Save कर लें और फिर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

एडमिट कार्ड में ये चीजें दिखेंगी

SBI Clerk Mains Exam 2025 के लिए डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा तिथियां, शिफ्ट का समय, परीक्षा का केंद्र सहित तमाम अन्य विवरण आपको दिखाई देंगे।

पेपर पैटर्न की बात करें तो इसमें आपको जनरनल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्अीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। SBI Clerk Mains Exam 2025 में उम्मीदवारों को कुल 190 प्रश्नों का जवाब देना होगा और इसकी अवधि 2 घंटे 40 मिनट की होने वाली है।

यह भी पढ़ेंः-BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने इन शहरों में शुरू की 5G Network की टेस्टिंग