Nippon India Mutual Funds ने मोमेंटम थीम पर बेस्ड एक अनोखे और नए Fund का ऐलान किया है। ओपन एंडेड न्यू फंड ऑफर (NFO) को नए नाम यानी Nippon India Active Momentum नाम से पेश किया गया है। अब यह Investment के लिए खुल गया है और Investor आने वाली 24 फरवरी से इसमें अपना पैसा Invest कर सकते हैं।
Nippon India Mutual Funds 6 मार्च से होगा रेगुलर
अगर Nippon India Mutual Funds के लगातार सेल और रिपरचेज की बात करें तो 6 मार्च से रेगुलर हो जाएगा। Nippon India Mutual Funds का नया फंड ‘मोमेंटम’ नाम के कारक पर बेस्ड है। मोमेंटम का मतलब यह होता है कि किसी Share की कीमत समय के साथ एक ही दिशा में बनी रहती है। नया फंड निवेश एक Disiplined और रूल बेस्ड दृष्टिकोण का पालन करता है।
मोमेंटम पर बेस्ड है Nippon India का नया Fund
Nippon India Mutual Funds स्ट्रैटेजी फंड थीम के रूप में मोमेंटम पर डिपेंड है क्योंकि हाल के दिनों में मार्केट में मोमेंटम एक प्रमुख फैक्टर रहा है। मोमेंटम को आप सरल भाषा में समझें तो यह कि जिन एसेट्स ने पिछले समय में मार्केट में बेहतरीन प्रदर्षन किया है, वह आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं, वहीं जिनका प्रदर्षन पहले खराब रहा है, वह आगे भी खराब प्रदर्शन कर सकती हैं।
इस पर रिटर्न की बात करें तो एक सामान्य वर्ष में इंडेक्स पर हाई लेवल पर रहने पर मोमेंटम लगभग आठ गुना रिटर्न देता है और Nifty 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स ने पिछले 19 सालों में से 13 साल में निफ्टी 500 से काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
इतने पैसे से कर सकते हैं फंड में Investment
Nippon India Mutual Funds के NFO में अगर आप अपने पैसे Investment करना चाहते हैं तो इसके लिए कम से कम आपको 500 रूपए लगाने होंगे। अगर आप इसके आगे Investment करना चाहते हैं तो एक रूपए के गुणक में आप Investment कर सकते हैं। फंड मैनेजेर की बात करें तो आशुतोष भार्गव और किंजल देसाई को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस फंड का बेंचमार्क निफ्टी 500 टीआरआई होगा।
यह भी पढ़ेंः-AI के मैदान में उतरेगी Amazon, करेगी इतना बड़ा निवेश