Saving Account Limit: देश के हर व्यक्ति के पास आज किसी न किसी बैंक अकाउंट में सेविंग अकाउंट है, वैसे तो बैंक अकाउंट कई तरह के होते हैं लेकिन सेविंग अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है, जो सबसे ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया जाता है जिसमें लोग अपने पैसे को बचत करके यहां पर रखते हैं.

हालांकि कई बार हमारे दिमाग में यह ख्याल जरूर आता होगा कि आखिर हम अपने सेविंग अकाउंट (Saving Account Limit) में कितना पैसा रख सकते हैं और इसकी सीमा क्या है, क्योंकि कई बार लोगों को इनकम टैक्स का डर भी सताने लगता है लेकिन इसके बारे में जानकारी लेना आपके लिए काफी जरूरी है जो आपके काफी काम आने वाला है.

इतनी होती है Saving Account Limit

आपको बता दे कि सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है. इससे तात्पर्य है कि आप जितनी मर्जी चाहे सेविंग अकाउंट में इतने पैसे को जमा कर सकते हैं.

इनकम टैक्स एक्ट या फिर बैंकिंग रेगुलेशन में इसके लिए किसी तरह की कोई सीमा नहीं रखी गई है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप एक वित्त वर्ष में अपने सेविंग अकाउंट में 10 लाख रुपए या फिर इससे ज्यादा की राशि जमा करते हैं तो इस बात की जानकारी बैंक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जरूर देगा, क्योंकि इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 285 BA के मुताबिक बैंकों के लिए यह जानकारी देना अब पूर्ण रूप से अनिवार्य कर दिया गया.

ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी सेविंग अकाउंट (Saving Account Limit) में रखी गई राशि आपके आईटीआर फाइल की गई जानकारी से मिलाई जाती है और मेल नहीं होने पर आपको नोटिस भी भेजा जा सकता है.

ब्याज पर देना होता है टैक्स

आपको बता दे कि जब भी आप आईटीआर दाखिल करते हैं तो उस वक्त आपकी सेविंग अकाउंट (Saving Account Limit) में जो राशि जमा होती है, उसकी जानकारी देनी पड़ती है. साथ ही साथ आपके सेविंग अकाउंट (Saving Account Limit) में जो भी राशि पर आपको ब्याज मिलता है.

वह आपकी आय में जुड़ता है और ब्याज पर ही आपको टैक्स लगाया जाता है. दरअसल बैंक ब्याज पर 10% का टीडीएस काटती है और बचत खाते से मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स कटौती का लाभ उठाया जा सकता है. इस बात का जरूर ध्यान रखें कि अगर सेविंग अकाउंट में जो पैसे रखे गए हैं उससे मिलने वाला ब्याज ₹10000 से कम है तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा.

वहीं सीनियर सिटीजन को ₹50000 तक के ब्याज पर टैक्स नहीं देना होता है.

ALSO READ: Farmer Loan: किसनो के लिए आई खुशखबरी, सरकार ने माफ किया लोन, लिस्ट में चेक करें अपना नाम