Satellite Internet Connectivity: Elon Musk के स्वामित्व वाली Starlink अब भारत में एंट्री करने को तैयार है। इसके लिए Starlink ने भारतीय टेलीकॉम जायंट Airtel के साथ बड़ी पार्टनरशिप की है। भारत में Starlink के साथ मिलकर Starlink सैटेलाइट इंटरनेट को लॉन्च किया जाएगा। अब यूजर्स को दूर-दराज इलाकों में भी High Speed Internet इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।

Satellite Internet Connectivity: Airtel के जरिए बिकेंगे Starlink इक्विपमेंट्स

Airtel ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि SpaceX कंपनी के साथ Starlink को लेकर उसका करार हुआ है। Airtel के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन गोपाल वित्तल ने कहा कि भारत में नेक्स्ट जेनरेशन Satellite Internet Connectivity के लिए SpaceX के साथ पार्टनरशिप करना कंपनी के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है।

हालांकि, अभी तक SpaceX को भारतीय अथॉरिटीज की तरफ से लाइसेंस नहीं मिला है। बिना लाइसेंस के स्पेसएक्स Starlink की सर्विस भारत में नहीं दे सकती है। एयरटेल के जरिए भारत में Starlink इक्विपमेंट्स बेचे जाएंगे। इस डील से दोनों ही कंपनियों को बंपर फायदा मिलने वाला है। एयरटेल Starlink के मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर का यूज कर पाएगा, तो वहीं Starlink के लिए भारत में पांव पसारना भी काफी आसान हो जाएगा।

Satellite Internet Connectivity: दुनिया में है पॉपुलर

Elon Musk के स्वामित्व वाला Starlink पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर है। यह पारंपरिक फाइबर ऑप्टिक्स से पूरी तरह अलग है क्योंकि यह अपने यूजर्स को Satellite के जरिए डायरेक्ट High Speed Internet की सुविधा प्रदान करता है।

इसके लिए यूजर को छत पर Starlink का एंटेना लगाना होता है और यह सीधे Starlink सैटेलाइट से कनेक्ट हो जाता है। दरअसल, Starlink के सैटेलाइट दूसरे सैटेलाइट की अपेक्षा काफी नीचे होते हैं इसलिए यूजर्स को इंटरनेट कनेक्टिविटी काफी फास्ट मिलती है। यहीं नही उड़ते हुए हवाई जहाज में भी Starlink हाईस्पीड इंटरनेट प्रोवाइड कराता है।

दूर-दराज इलाकों में मिलेगी हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी

Starlink की एंट्री से भारतीय यूजर्स को दूर-दराज इलाकों में भी High Speed Internet Connectivity का लाभ मिलेगा। हालांकि, जहां पर Fiber Optics की पहुंच है, वहां पर यूजर हाईस्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल पहले से ही कर रहे हैं। हालांकि, अभी Starlink अपने कितने तरह की सर्विस को इंडिया में लाएगा, यह भी देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ेंः-Holi Festival पर घर जाने के लिए बुक कर लिया है Train Ticket, ये तीन Number भी कर लें Save, इमरजेंसी में बनेंगे मददगार