Sanjeev Kumar Birth Anniversary: बॉलीवुड के सफर में कुछ नाम ऐसे रह जाते हैं, जो कभी फीके नहीं पड़ते। इस लंबी फेहरिस्त में संजीव कुमार का नाम सबसे आगे आता है। संजीव कुमार, जिनका असली नाम हरिहर जरीवाला था, जो महज 47 साल की उम्र में दुनिया से अलविदा कह गए, लेकिन फिर भी उन्होंने छोटे से करियर में इतने यादगार रोल दिए कि आज भी लोग उनकी यादों में बसते हैं। आइए, विस्तार से उनके करियर और लव लाइफ के बारे में जानते हैं।
Sanjeev Kumar Birth Anniversary: हम हिंदुस्तानी से शुरू हुआ करियर
संजीव कुमार का जन्म 9 जुलाई 1938 को सूरत में हुआ। फिल्म हम हिंदुस्तानी (1960) से करियर शुरुआत की और कुल मिलाकर करीब 170 फिल्मों में काम किया। संजीव कुमार ने महज 47 साल की उम्र में 6 जुलाई 1985 को दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उस दिन से अभी तक मिसाल बनाने वाला सिनेमा ठहर नहीं पाया। उनके जाने के बाद भी उनकी 10 नई फिल्में आईं, जो दर्शकों को खूब पसंद आईं।
इन फिल्मों में कातिल, हाथों की लकीरें, बात बन जाए, कांच की दीवार, लव-एंड-गॉड, राही, दो वक्त की रोटी, नामुमकिन, ऊंच-नीच बीच, और प्रोफेसर की पड़ोसन जैसी टाइटल शामिल हैं।
Sanjeev Kumar Birth Anniversary: शोले के ठाकुर बनकर जीता दिल
अगर संजीव कुमार के किसी एक किरदार को चुनना हो जिसने उन्हें सिनेमा की दुनिया में हमेशा के लिए यादगार बना दिया, तो वो शोले का ठाकुर बलदीव सिंह है। Sanjeev Kumar Birth Anniversary पर इस रोल को फिर से याद करना लाजमी है, क्योंकि इस किरदार में उन्होंने जो गंभीरता, दुख और ताकत दिखाई, वो आज भी बहुत से एक्टर को प्रेरित करती है।
यह भी पढ़ेंः-सेमीकंडक्टर, तांबे व दवाईयों पर भारी Tariff लगाने की तैयारी में Donald Trump, जानें क्या होगा दुनिया पर असर
अधूरी रह गई प्रेम कहानी
फिल्मों में रोमांटिक किरदार निभाने वाले संजीव कुमार की अपनी निजी जिदगी काफी अकेली रही। उन्होंने कभी शादी नहीं की और कहा जाता है कि उनका रिश्ते हेमा मालिनी से बहुत आगे बढ़ गया था। उस वक्त कुछ पारिवारिक शर्तें बीच में रुकावट बन गईं। हेमा चाहती थीं कि शादी के बाद भी वो फिल्मों में काम करती रहें, जबकि संजीव के घर वाले इस पर राजी नहीं हुए।
संजीव अब हमारे बीच नहीं हैं, फिर भी उनकी आवाज, याराना और हर किरदार आज भी लोगों के यादों में जिंदा हैं। यही एक सच्चे कलाकार की पहचान होती है। Sanjeev Kumar Birth Anniversary पर उनके फिल्मों का सफर एक बार फिर से ताजा हो गया।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।