Foldable फोन के मामले में Samsung का कोई सानी नहीं है। जल्द ही कंपनी मार्केट में अपने पहले Samsung Triple Foldable Smartphone को लॉन्च कर सकती है। खबर आ रही है कि कंपनी इसको जुलाई 2025 में मार्केट में उतार सकती है।
अभी फिलहाल मार्केट में इस सेगमेंट में Huawei Mate XT मौजूद है। ऐसे में अगर कंपनी Samsung Triple Foldable Smartphone को लॉन्च करती है तो फोल्डेबल फोन के दीवानों के लिए यह बेस्ट फोन साबित होगा। आइए जानते हैं Samsung Triple Foldable Smartphone की डिटेल्स।
जुलाई में लॉन्च हो सकता है Samsung Triple Foldable Smartphone
हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung अपने पहले Samsung Triple Foldable Smartphone को लेकर पूरी तैयारी कर चुकी है। अप्रैल महीने से वह इसके लिए कंपोनेंट खरीदना शुरू कर देगी और इसके बाद Samsung Triple Foldable Smartphone का मास प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। इस खबर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि मास प्रोडक्शन के बाद Samsung Triple Foldable Smartphone जुलाई 2025 में मार्केट में उतर सकता है।
यह भी जानकारी सामने आ रही है कि सैमसंग कंपनी अपने पहले Samsung Triple Foldable Smartphone को सीमित संख्या में ही बनाकर इसकी बिक्री करेगी। मार्केट में उतरने के बाद इसकी टक्कर Huawei Mate XT से होने वाली है, जो कि हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है।
Samsung Triple Foldable Smartphone स्पेसीफिकेशन्स
Samsung Triple Foldable Smartphone के फीचर्स को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन में अंदर की तरफ फोल्ड होने वाली स्क्रीन सामने आ सकती है। यानी कि जब यह फोन बंद होगा तो इसकी स्क्रीन अंदर रहेगी। इसके गिरने पर स्क्रीन के टूटने की आशंका काफी कम रहेगी। पूरी तरह अनफोल्ड होने के बाद इसकी स्क्रीन 9.96 इंच की हो सकती है। इस तरह यह Z Fold6 के 7.6 इंच स्क्रीन की तुलना में करीब 30 प्रतिशत बड़ी हो सकती है।
स्मार्टफोन में होल पंच कटआउट मिल सकता है Camera
हाइट की बात करें तो Samsung Triple Foldable Smartphone भी सामान्य फोन की तरह 6.5 इंच हो सकती है। वजन को लेकर कयास लग रहे हैं कि यह 298 gram हो सकता है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सैमसंग इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा नहीं देने वाली है। इसमें होल पंच कटआउट देखने को मिल सकता है। इसके जरिए फोन की Front Camera Quality और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
यह भी पढे़ंः-Poco M7 5G Smartphone launch in India: 10,000 के बजट में आ रहा बेस्ट 5G स्मार्टफोन, 5,000mAH की मिलेगी जंबो बैट्री