Samsung S24: गर्मियों के इस सीजन में इस समय ऐमजॉन और फ्लिकार्ट पर ग्रेट समर सेल 2025 चल रही है। जिसमें एक से एक बंपर डिस्काउंट मिल रह है। ऐसे में अगर आप भी इस समय इलेक्ट्रिक समान लेने की सोच रहे है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है।
Samsung S24 लेने का बेहतरीन मौकाः
क्योंकि इस सेल के चलते Samsung, Oneplus, Xiaomi, Apple, HP, boat, Realme जैसी कंपनी अपने प्रोडक्ट पर कमाल की छूट दे रहे है। फिर चाहे वह स्मार्टफोन हो या फिर लैपटॉप, टैबलेट।
बता दें कि इस सेल की शुरुआत प्राइम यूजर्स के लिए सेल की शुरुआत 1 मई यानी की रात 12 बजे से हो गई है। इसी के साथ आम आदमी इस सेल का लाभ दोपहर के 12 बजे से ले सकते हैं। इस सेल के साथ-साथ अगर आप अपने प्रोडक्ट की पेमेंट HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से करते है तो इस पर आप 10 प्रतिशत की और भी छूट पा सकते हैं।
इसके अलावा सबसे ज्यादा खास बात यह है कि अगर आप शॉपिंग अमेजॉन पे से करते है तो इस पर आप 5 हजार रुपये का कैशबैक पा सकते है। ऐसे में आप अमेजॉन पे पर शॉपिंग कर भारी भरकम छूट का लाभ उठा सकते हैं। इस ग्रेट समर सेल में आप स्मार्टफोन के कवर, चार्जर, मोबाइल होल्डर और स्क्रीन प्रोटेक्टर जैसे आइटम को केवल 99 रुपये में खरीद सकते हैं।
अमेजॉन ग्रेट समर सेल 2025 क्या है खास :
अगर आपका बजट 80 से 90 हजार रुपये है और आप एक स्मार्टफोमन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इससे अच्छा मौका कभी आ ही नहीं सकता है क्योंकि अमेजॉन ग्रेट समर सेल 2025 के चलते Samsung S24 अल्ट्रा केवल 84 हजार 999 रुपये में मिल रहा है और इस पर आपको बैंक की ओर से 5 हजार रुपये की छूट मिल जाएगी। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को साल 2024 में भारतीय बाजार में लांच किया था। इस समय बेहतरीन छूट दी जा रही है। Samsung S24 को आप इस समय बेहद कम दामों में खरीद सकते हैं।
इन सामानों पर भी विशेष छूटः
इसी के साथ ही अगर आप IPHONE को रखने का शौक रखते है तो आप IPHONE 15 के 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को केवल 57 हजार 749 रुपये में खरीद सकते हैं। वही अगर आप AirPods 4 लेना चाहते है तो इसको केवल 9 हजार 990 रुपये की कीमत पर मंगवा सकते हैं।
इसी के साथ अगर आपका बजट ज्यादा नहीं और आप एक बेहतरीन कैमरा और परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो इस सेल में आपको IQOO Neo 10R केवल 24 हजार 999 रुपये में खरीद सकते हैं। जिसमें आपको Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर मिल जाता है।
इसी के साथ ही अगर आप वनप्लस का स्मार्ट फोन लेने की सोच रहे है तो आप वनप्लस का Nord CE 4 Lite को केवल 15 हजार 999 रुपये में ले सकते हैं। अगर आप वायलेस ईयरबड्स खरीदना चाहते है तो एमेजॉन ग्रेट समर सेल 2025 में आप Galaxy Buds 3Pro को केवल 10 हजार 999 रुपये में ले सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Road Accident को रोकने के लिए सरकार ने बना दिए नए नियम, अब दीजिए 10 गुना जुर्माना