सैमसंग कंपनी ने अपने Samsung One UI 7 Update को रोलआउट करने की योजना को अचानक रोक दिया है। हालांकि, अभी तक इसको रोकने को लेकर कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है और जिन यूजर्स ने इसे Install कर लिया है, उन्हें क्या करना है, इस बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इन सीरीज के लिए आया था अपडेट

बता दें कि Samsung One UI 7 Update को कुछ दिनों पहले ही यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था। इसको गैलेक्सी एस24 सीरीज, गैलेक्सी जेड फोल्ड 6, गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 समेत ए सीरीज के सभी मॉडलों को यूज करने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया था। अपडेट रोलआउट होने के बाद तमाम यूजर्स ने इसे इंस्टॉल भी कर लिया था लेकिन अचानक Samsung ने इसे रोक दिया है। कहा जा रहा है कि तमाम लोग अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद अपने फोन को अनलॉक नहीं कर पा रहे थे।

Samsung One UI 7 Update पर कंपनी का बयान

एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो Samsung One UI 7 Update को लेकर कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि इसे और अधिक अपडेट करने के लिए रोलआउट को रोका गया है। जल्द ही इसे रोलआउट करने की नई डेट का ऐलान होगा। यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि सैमसंग द्वारा जारी किए गए अपडेट में कुछ कमियां हैं, जिन्हें कंपनी Fix करने में लगी हुई है।

बग मिलने की बात आई सामने

Samsung One UI 7 Update में बग मिलने की बात सामने आई है, जिसे रोलआउट को रोकने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। आई यूनिवर्स नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया कि अपडेट के जारी होने के बाद अचानक कोरिया में गैलेक्सी एस24 सीरीज के फर्मवेयर को पुश करने के बाद एक गंभीर बग मिला। इसी वजह से चीन समेत तमाम देशों में इस प्लान को रोलआउट करने से रोक दिया गया।

यह भी बात सामने आई कि इसी बग की वजह से यूजर्स अपने स्मर्टफोन को अनलॉक भी नहीं कर पा रहे थे। ऐसी चीज सामने आने के बाद कंपनी ने अपने सर्वर से इस Update को हटा दिया है और वहां पर पुराने पैच शो हो रहे हैं। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, इसे कब तक रोलआउट किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-सरकार Ayushman Bharat Scheme से दे रही गरीबों को 5 लाख का मुफ्त इलाज, ऐसे चेक करें अपनी पात्रता