बहुप्रतीक्षित Samsung One UI 7 अपडेट अगले महीने यानी अप्रैल में रोलआउट हो सकता है। Samsung हैंडसेट के यूजर्स को इसका लंबे समय से इंतजार था और अब इसके Release की डेट लगभग कन्फर्म हो गई है।
Samsung One UI 7: Camera में भी आएगा बड़ा बदलाव
अपडेट के साथ Galaxy स्मार्टफोन के साथ टैबलेट में कई विजुअल और फंक्शनल एन्हांसमेंट देखने को मिलने वाले हैं। UI 7 अपडेट अपने साथ कैमरा में भी कई बदलाव लेकर आएगा और तमाम धांसू AI Feature भी मिलने वाले हैं।
अभी फिलहाल यह Update रोलआउट नहीं हुआ है लेकिन इसके अप्रैल महीने में रोलआउट होने की बात लीक में लगभग कन्फर्म हो गई है। इस आर्टिकल में हम पूरी डिटेल पर चर्चा करने वाले हैं।
Samsung One UI 7 अपडेट की संभावित टाइमलाइन
सैमसंग कंपनी ने अभी तक Samsung One UI 7 अपडेट के रिलीज डेट की घोषणा आधिकारिक रूप से नहीं की है लेकिन लीक हुए शेड्यूल से अनुमान जताया जा रहा है कि यह अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगा। leaks में यह बात सामने आई है कि इस अपडेट को Galaxy Model के लिए अलग-अलग तारीखों पर जारी किया जाएगा।
18 अप्रैल को गैलेक्सी एस24 सीरीज, जेड फोल्ड6 और जेड फ्लिप 6 के लिए, 25 अप्रैल को गैलेक्सी एस23 सीरीज, जेड फोल्ड5, जेड फ्लिप5 और गैलेक्सी ए54, 16 मई को गैलेक्सी एस23एफई, एस22 सीरीज, जेड फोल्ड 4, जेड फ्लिप 4 और ए34 के लिए जबकि 23 मई को गैलेक्सी एस21 सीरीज, जेड फोल्ड3, जेड फ्लिप3, ए53 और ए33 के लिए जारी किया जाएगा।
इसके अलावा Galaxy A, M, F और टैब सीरीज के लिए पहली छमाही में अपडेट मिल सकता है। हालांकि, अभी यह डेट लीक में सामने आई है लेकिन Samsung इन तारीखों में बदलाव भी कर सकता है।
Samsung One UI 7 अपडेट के फायदे
अपडेट के कई फायदे सैमसंग हैंडसेट यूजर्स को मिलने वाले है। इस अपडेट से Design और UI बेहतर होंगे। कस्टमाइजेशन अपग्रेड हो जाएगा। नया Update अपने साथ कई बेहतरीन AI Feature भी लेकर आएगा। इसमें यूजर्स को कॉल ट्रांसक्रिप्शन की सुविधा भी मिलेगी। इसके जरिए यूजर्स 20 अलग-अलग Languages में इसका लाभ उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः-Vivo T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्चः 6,500mAH की दमदार बैट्री वाले इस फोन की इतनी है कीमत