भारत सहित पूरी दुनिया में Smartphone का मार्केट बदलते समय के साथ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है और मोबाइल कंपनियों के बीच इसको लेकर जोरदार टक्कर हो रही है। इस साल की पहली तिमाही में International Smartphone Shipment में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है। जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक अमेरिका और चीन के मार्केट में ग्रोथ हुई है, जबकि लैटिन अमेरिका और भारत के मार्केट्स में गिरावट दर्ज की गई है। सबसे खास बात यह है कि साल 2025 की पहली तिमाही में Samsung ने नंबर-1 स्थान हासिल किया है, जबकि एप्पल कंपनी काफी पीछे छूट गई है।

ऐस रहा सेल्स का आंकड़ा

मार्केट रिसर्च फर्म Canalys की रिपोर्ट की मानें तो 2025 की पहली तिमाही में International Smartphone Shipment 0.2 प्रतिशत बढ़कर लगभग 29.69 करोड़ यूनिट्स की हुई है। लगातार तीसरी तिमाही में इसमें ग्रोथ दर्ज की गई है। इंटरनेशनल शिपमेंट में पहला नंबर हासिल करने वाली सैमसंग कंपनी ने करीब 6.05 करोड यूनिट्स की शिपमेंट की है और इसका मार्केट शेयर 20 फीसदी के करीब रहा है।

कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा गैलेक्सी एस25 सीरीज और गैलेक्सी ए सीरीज लॉन्च करने से हुआ है। इसके अलावा अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Apple की बात करें तो ने 2025 की पहली तिमाही में 5.5 करोड़ यूनिट्स के करीब शिपमेंट किया है और इसका मार्केट शेयर 19 प्रतिशत के आस-पास रहा है। यह शिपमेंट के मामले में दूसर नंबर पर रही है।

चीनी कंपनियों का रहा ये हाल

International Smartphone Shipment में चीनी कंपनी शाओमी ने लगभग 4.18 करोड़ स्मार्टफोन्स की शिपमेंट की है और तीसरे नंबर पर रही है। मार्केट शेयर की बात करें तो यह 14 प्रतिशत रहा है। वीवो और ओप्पो को इसमें चौथ और पांचवां रैंक मिला है। दोनों चीनी कंपनियां की मार्केट हिस्सेदारी की बात करें तो यह करीब 8% की रही है।

यह बढ़ा और यहां घटा International Smartphone Shipment

International Smartphone Shipment को लेकर जारी हुई रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2025 की पहली तिमाही में अमेरिका के साथ ही चीन और अफ्रीका में मार्केट में बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा भारत और मिडिल ईस्ट के बाजारों में शिपमेंट में गिरावट दर्ज की गई है। पहली तिमाही में अमेरिका का स्मार्टफोन बाजार सालाना आधार पर लगभग 12 प्रतिशत बढ़ा है।

यह भी पढ़ेंः-Maruti Suzuki ने अप्रैल महीने में बना दिया अनोखा रिकार्ड, बेच ड़ाली 1,79,791 गाड़ियां