Samsung Galaxy कंपनी भारतीय बाजार में अपने कई सारे बेहतरीन स्मार्टफोन लांच करती रहती है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते है Samsung Galaxy के स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि इसके कैमरा काफी बेहतरीन फोटो और वीडियो बनाने के लिए सक्षम होते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ समय से Samsung Galaxy s25 Edge को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनी हुई हैं.

लोग Samsung Galaxy s25 Edge के लांच होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी को देखते हुए कंपनी ने इस स्मार्ट फोन के लांच डेट की जानकारी यूजर्स को दी हैं. तो आइए आपको भी इस स्मार्टफोन के लांच डेट के साथ-साथ इसके फीचर्स के बारे में आपको जानकारी देते हैं.

Samsung Galaxy s25 Edge के शानदार फीचर्स :

Samsung Galaxy s25 Edge के डिजाइन कि बात करें तो वह पूरी तरह से IPHONE 16 के जैसा होने वाला हैं. जिसमें कंपनी आपको 6.65 इंच का डिस्प्ले दे रही है जिसमें आपको 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा जिसे फोन काफी ज्यादा स्मूद चलने वाला हैं. इसी साथ ही डिस्प्ले में आपको गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलने वाली हैं.

कैमरा और प्रोसेसर :

Samsung Galaxy s25 Edge कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमें आपको 200MP का मेन कैमरा और साथ में 12MP का अल्ट्रावाइल्ड कैमरा दिया गया वही इस स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरे की बात करें वह आपको 32 MP का मिलने वाला हैं. वही Samsung Galaxy s25 Edge के पोसेसर की बात करें तो वह आपको स्नैप ड्रैगन 8 एलीट SOC का दमदार पोसेसर मिलने वाला हैं. जिसमें आप काफी तगड़ी गेमिंग भी कर सकते हैं.

बैटरी :

Samsung Galaxy s25 Edge की बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4000mAh की बैटरी दी है जिससे फास्ट चार्ज करने के लिए 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया हैं.

कीमत :

Samsung Galaxy s25 Edge की कीमत की बात करें को सबसे पहले आपको इस बारे में जानकारी दें देते है कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन दो वैरिएंट को लांच किया जिसकी कीमत अलग-अलग है जिसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 89 हजार 200 रुपये है.

वही इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 97 हजार रुपये हैं. Samsung Galaxy s25 Edge के लांच डेट की बात करें तो वह आने वाले महीने की 30 मई को लांच होने वाला हैं.

ये भी पढ़े :- अपनी बेटी के भविष्य के लिए आज ही निवेश करें SIP में, शादी के समय हो जाएगा 50 लाख इकट्ठा