Samsung Galaxy Z Fold 7 : Samsung की तरफ से जो Press Release आई है, उसमें Samsung ने दावा किया है कि ये उनका अब तक का सबसे Thin and Strong Foldable Phone होगा। ऐसा माना जा रहा है कि फोन का लॉन्च जुलाई में हो सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 : डिजाइन में दिखेगा बड़ा बदलाव

Samsung पिछले कुछ सालों से अपने Foldable Phones को thin and light बनाने पर काम कर रहा है। इस बार कंपनी की योजना है कि Galaxy Z Fold 7 को सिर्फ Design में नहीं, बल्कि मजबूती में भी आगे ले जाया जाए। यानी, पतलापन और ड्यूरेबिलिटी — दोनों साथ मिलेंगे।

वैसे अभी फोन का आधिकारिक डिज़ाइन सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ जानकारों का मानना है कि इसे हाथ में पकड़ते ही यह बाकी फोल्डेबल्स से बिलकुल अलग महसूस होगा।

Samsung Galaxy Z Fold 7 : डिस्प्ले में आ सकता है साइज का ट्विस्ट

Galaxy Z Fold 7 में इस बार कवर डिस्प्ले को थोड़ा बड़ा किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन में 6.5-इंच की फ्रंट डिस्प्ले हो सकती है, जबकि Fold 6 में यह 6.3 इंच की थी। मेन डिस्प्ले की साइज भी बढ़कर 8-इंच तक हो सकती है, जो मल्टीटास्किंग और एंटरटेनमेंट के लिहाज़ से काफी बेहतरीन साबित हो सकती है।

हालांकि इतना तो तय है कि इस बार की डिस्प्ले सिर्फ साइज़ ही नहीं, क्वालिटी के मामले में भी पहले से बढ़िया होगी। माना जा रहा है कि इसमें AMOLED LTPO पैनल होगा, जो न सिर्फ बैटरी बचाएगा बल्कि स्क्रीन देखने का मजा भी और बेहतर बना देगा।

Samsung Galaxy Z Fold 7 : और भी होंगे Galaxy मॉडल्स लॉन्च

Galaxy Z Fold 7 ही नहीं, Samsung अपने फोल्डेबल लाइनअप में Galaxy Z Flip 7, Z Flip 7 FE और शायद Z Fold 7 Ultra जैसे और मॉडल्स भी ला सकता है। इन डिवाइसेज़ का लॉन्च जुलाई में हो सकता है, लेकिन फिलहाल Samsung ने लॉन्च डेट को लेकर कोई पक्की बात नहीं कही है।

कंपनी की योजना इस बार फोल्डेबल सीरीज को एक नए मुकाम पर पहुंचाने की है। फोन पतला होगा, हल्का होगा, और सबसे बड़ी बात—टिकाऊ होगा।

कुछ जानकारियों में हल्की गड़बड़ियां या टाइपिंग मिस्टेक आ सकती हैं, लेकिन जब तक फोन खुद सामने नहीं आता, तब तक अनुमान ही सबसे बड़ा हथियार है।

यह भी पढ़ेंः-Smartphone Manufacturing में भारत बना रहा नया रिकॉर्ड, टैरिफ ने डाला दुनिया पर उल्टा असर

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।