फोल्डेबल फोन अब यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। ऐसे में Samsung Galaxy Z Fold 6 vs Oppo Find N5 में कौन सा साल 2025 में सबसे बेस्ट फोल्डेबल फोन हो सकता है, इसको लेकर हम चर्चा करेंगे।
चाइनीज कंपनी Oppo 20 फरवरी को मार्केट में Oppo Find N5 को उतारने जा रही है, जिसकी टक्कर बाजार में Samsung Galaxy Z Fold 6 के साथ होने वाली है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कौन सा फोन 2025 में सबसे दमदार फोल्डेबल फोन साबित हो सकता है और किसमें सबसे ज्यादा खूबियां मिलेंगी।
Samsung Galaxy Z Fold 6 vs Oppo Find N5 प्रोससर एंड डिस्प्ले
Samsung Galaxy Z Fold 6 vs Oppo Find N5 के प्रोसेसर और डिस्प्ले पर नजर डालें तो Samsung Galaxy Z Fold में आपको 6.3 इंच की HD+Dynamic AMOLED 2x एक्सटर्नल डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रिजोल्यूशन 968x2376 पिक्सल और 410 ppi पिक्सल की डेंसिटी है।
Oppo Find N5 में आपको 8.12 इंच का LTPO3 OLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिजोल्यूशन 2268x2440 पिक्सल और 120hz रिफ्रेश रेट होगा। अब अगर दोनों के प्रोससर की बात करें तोSamsung Galaxy Z Fold 6 में ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen3 चिपसेट मिलता है, जबकि Oppo Find N5 में स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलने वाला है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 vs Oppo Find N5 कैमरा और बैट्री
Samsung Galaxy Z Fold 6 में आपको 4,400 mAH की बैट्री 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी, जबकि Oppo Find N5 में 5,600 mAH की बैट्री 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है। अब कैमरा सेटअप की बात करते हैं। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा।
सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo Find N5 के रियर में 50 एमपी का रियर कैमरा, 50 एमपी का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फ्रंट में 8 मेगापिक्साल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 vs Oppo Find N5 प्राइस
Samsung Galaxy Z Fold 6 vs Oppo Find N5 के बीच प्राइस की तुलना करें तो Samsung Galaxy Z Fold 6 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,64,999, 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,76,999 और 12GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,00,999 रूपए रखी गई है।
20 फरवरी को लॉन्च होने वाले Oppo Find N5 के कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लगभग 1,39,007 रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है। इस तरह अन्य वेरिएंट की कीमत इससे अधिक ही होने वाली है। हालांकि, Oppo Find N5 के फाइनल रेट तो कल ही रिवील होंगे।
यह भी पढ़ेंः-China AI Robot Police: DeepSeek ने गुपचुप कर डाला ये काम, Meta-Apple रह गए इतने पीछे