Samsung कंपनी ने अपने सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy Z Fold 7 Smartphone से परदा उठा दिया है। इस फोन में 200 मेगापिक्सल के धांसू प्राइमरी कैमरे के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है। आइए आपको बताते हैं Samsung Galaxy Z Fold 7 Smartphone की खूबियां।
Samsung Galaxy Z Fold 7 Smartphone: कीमत
Samsung Galaxy Z Fold 7 Smartphone के कीमत की बात करें तो इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,74,999 रूपए रखी गई है। अगर आप इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह 1,86,999 रूपए की कीमत पर मिलने वाला है।
इसके अलावा 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट 2,10,999 रूपए में मिलने वाला है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे आप जेट ब्लैक, ब्लू शेडो और सिल्वर शेडो ऑप्शन में खरीद सकते हैं। हालांकि, आप ऑनलाइन इसके एक्सक्लूसिव मिंट कलर को भी खरीद सकते हैं। यह फोन सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। ऐसे में आप इसे बुक करा सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Z Fold 7 Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसमें आपको 8 इंच का क्यूएक्सजीए प्लस डायनमिक अमोल्ड 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स इनर डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2,600 निट्स तक की ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डायनामिक अमोल्ड 2एक्स कवर डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन Android 16 पर बेस्ड वनयूआई 8 पर काम करता है। इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त होने वाली है।
यह भी पढ़ेंः-बदलने वाली है YouTube Monetization Policy, ऐसे यूट्यूबर्स को नहीं मिलेगा पैसा
कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy Z Fold 7 में सबसे खास बात कैमरे की है। कंपनी ने इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटा कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए 10 मेगापिक्सल का पहला सेल्फी कैमरा और 10 मेगापिक्सल का दूसरा सेल्फी कैमरा दिया गया है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।