Samsung Galaxy Tri-Fold Phone : टेक की दुनिया से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जिसने सैमसंग (Samsung) के चाहने वालों के बीच खलबली मचा दी है। लंबे समय से जिस फोन का इंतजार हो रहा था, आखिरकार वो दिन नजदीक आता दिख रहा है। आप में से कई लोग सोच रहे होंगे, भई ऐसा कौन सा फोन है जो इतना चर्चा में है?

तो जनाब, बात हो रही है सैमसंग के बहुप्रतीक्षित 'ट्राइ-फोल्ड' (Tri-Fold) फोन की! जी हां, आपने सही सुना। अब तक हम फोल्डेबल फोन देख रहे थे, लेकिन अब सैमसंग कुछ और ही कमाल दिखाने वाला है। खबरें बता रही हैं कि यह अनोखा फोन अगले महीने, यानी 9 जुलाई को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में दस्तक दे सकता है।

Samsung Galaxy Tri-Fold Phone : 9 जुलाई, वो तारीख जब टूटेगा सस्पेंस!

Samsung Galaxy Tri-Fold Phone : जैसा कि आप जानते हैं, सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 9 जुलाई को होने वाला है। इस इवेंट में आमतौर पर कंपनी अपने नए फोल्डेबल फोन, जैसे Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को पेश करती है। लेकिन इस बार की लीक रिपोर्ट्स कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं। चीनी टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने अपनी वीबो पोस्ट में खुलासा किया है कि सैमसंग इस साल आखिरकार अपना ट्राइ-फोल्ड डिवाइस मार्केट में ला सकता है।

आइए अब बात करते हैं उस खबर की, जो सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोर रही है। जाने-माने टिप्सटर ने इशारा किया है कि सैमसंग का यह नया ट्राई-फोल्ड फोन 9 जुलाई को गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Tri-Fold Phone : अगर यह बात सच निकली, तो वाकई यह स्मार्टफोन की दुनिया में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। जैसे कहते हैं न, "सब्र का फल मीठा होता है", बस वही बात है। सैमसंग ने इतने समय तक इस राज़ को पर्दे में छुपाकर रखा था, लेकिन अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं और बहुत जल्द इस पर से पर्दा उठने वाला है।

Samsung Galaxy Tri-Fold Phone : क्या होगा इस खास फोन में: डिस्प्ले, प्रोसेसर और कैमरा!

अब बात करते हैं इस ट्राइ-फोल्ड फोन के संभावित फीचर्स की, जो लीक रिपोर्ट्स के जरिए सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि इस फोन में 9.96 इंच का एक बड़ा प्राइमरी फोल्डेबल डिस्प्ले होगा। सोचिए, कितना बड़ा स्क्रीन होगा जब यह पूरी तरह खुल जाएगा! और जब इसे फोल्ड करेंगे, तो 6.49 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा, जो रोज़मर्रा के काम के लिए काफी रहेगा।

प्रोसेसर की बात करें, तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जो कि परफॉर्मेंस के मामले में लाजवाब होगा। इसके अलावा, इसमें 16GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज मिल सकती है, यानी स्टोरेज (Storage) की तो कोई कमी नहीं होगी।

Samsung Galaxy Tri-Fold Phone : कैमरे की बात करें तो, इसमें अंडर-डिस्प्ले कैमरा होने की संभावना है, और सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। सुनने में यह भी आया है कि इसमें कार्बन-सिलिकॉन सॉलिड बैटरी मिल सकती है, जिससे बैटरी लाइफ बेहतर होने की उम्मीद है। ये सारे फीचर्स मिलकर इस फोन को वाकई में खास बनाते हैं।

यह भी पढ़ेंः- Oppo Reno 14 सीरीज की भारत में एंट्री तय, 3 जुलाई को होगा धमाकेदार लॉन्च – जानिए फीचर्स और संभावित कीमत