Samsung Galaxy S25 Ultra Repair Cost: Samsung ने पिछले महीने ही अपना Galaxy S25 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में उतारा था। इसके साथ ही कंपनी ने सीरीज की रिपेयर कॉस्ट भी बताई थी। लेकिन अगर सैमसंग के इस फ़ोन की रिपेयर कॉस्ट की कीमत को iPhone 16 सीरीज की रिपेयर कॉस्ट से तुलना करें, तो इसमें एक बहुत बड़ा अंतर दिखाई देता है। सैमसंग की एस25 सीरीज की मरम्मत करवाने के लिए आपको कितने रुपए खर्च करने पड़ेंगे, इसकी पूरी जानकारी हम यहाँ पर आपको बताने जा रहे है।

Samsung Galaxy S25 Ultra की रिपेयर कॉस्ट क्या है?

अगर स्क्रीन रिप्लेसमेंट कॉस्ट की बात करे तो, Samsung Galaxy S25 Ultra की स्क्रीन रिप्लेसमेंट कॉस्ट 11,950 रुपये, वहीं दूसरी तरफ iPhone 16 Pro Max की स्क्रीन रिप्लेसमेंट कॉस्ट 37,900 रुपये है। दोनों फोनों की रिप्लेसमेंट कॉस्ट में लगभग तीन गुना का अंतर है।

iPhone 16 Pro Max ही नहीं बल्कि अगर iPhone 16 के बेस वेरिएंट के बारे में बात करें, तो आपको स्क्रीन की मरम्मत करने के लिए 25,500 रुपये खर्च करने पड़ते है। इस प्रकार हम कह सकते है कि एपल की तुलना में सैमसंग ने रिपेयरिंग कॉस्ट को बहुत किफायती रखा है।

आइये जानते है कि Samsung Galaxy S25 सीरीज के स्मार्टफोन कि स्क्रीन टूटने पर इसको ठीक कराने के लिए आपको अपनी जेब को कितना ढीला करना पड़ेगा:-

  • Galaxy S25 Ultra- 11,950 रुपये
  • Galaxy S25 Plus- 8,400 रुपये
  • Galaxy S25- 6,150 रुपये
Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung Galaxy S25 Ultra की रिपेयर कॉस्ट

अगर आपको इस फ़ोन के टाइटेनियम फ्रेम को रिपेयर करवाना है, तो इसके लिए आपको 6,740 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि अगर बैक पैनल में कुछ खराबी आती है, तो इसको ठीक कराने के लिए 2,700 रुपये का खर्च आता है। बैटरी को रिप्लेस करने का खर्चा 2,440 रुपये है। साथ ही अगर इंटरनल कॉन्पोनेंट में कोई खराबी आती है, तो उसको ठीक कराने का खर्चा स्टोरेज के वेरिएंट पर निर्भर करेगा।

  • 256GB वेरिएंट - Rs 37,150
  • 512GB वेरिएंट - 40,610 रुपये
  • 1TB वेरिएंट - 46,060 रुपये

क्या है Samsung Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 की रिपेयर कॉस्ट

गैलेक्सी एस25 प्लस की रिपेयर कॉस्ट कुछ इस प्रकार से है:-

  • स्क्रीन रिप्लेसमेंट - 8,400 रुपये
  • फ्रेम रिपेयर - 3,460 रुपये
  • बैक पैनल रिपेयर - 2,560 रुपये
  • बैटरी रिप्लेसमेंट - 2,410 रुपये

गैलेक्सी एस25 की रिपेयर कॉस्ट कुछ इस प्रकार से है:-

  • स्क्रीन रिप्लेसमेंट- 6,150 रुपये
  • फ्रेम रिपेयर - 3,610 रुपये
  • बैक पैनल - 2,610 रुपये
  • बैटरी रिप्लेसमेंट - 2,470 रुपये

एक्स्ट्रा चार्ज

ऊपर बताई गयी सभी कीमतें केवल कंपोनेंट की कीमतें हैं। सैमसंग इसमें अपनी लेबर कॉस्ट, टैक्स के साथ ही अन्य सर्विस कॉस्ट भी जोड़ता है। इस प्रकार रिपेयर करने कुल खर्चे में 10 से 20% की बढ़ोतरी हो सकती है। इन सभी बातों को जानकर यह पता चलता है कि गैलेक्सी एस25 को ठीक करवाना आईफोन के मुकाबले काफी अफोर्डेबल है।

सैमसंग गैलेक्सी के बारे में और भी अधिक जानकारी के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करना न भूलें।

यह भी पढ़े:- और भी देशो ने लगाया डीपसीक पर बैन, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बना खतरा, जाने पूरी खबर