Flagship Smartphone की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है और कंपनियां दमदार परफॉर्मेंस व बेहतरीन फीचर्स वाले हैंडसेट को बाजार में लाती रहती हैं। हाल ही में सैमसंग कंपनी ने अपने दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge को बाजार में उतारा है।

यह फोन ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है और यह बाजार में Xiaomi 15 Ultra और iPhone16 Pro को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस आर्टिकल में हम अपको Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra vs iPhone 16 Pro की खूबियों की तुलना करके बताने वाले हैं कि कौन सा फ्लैगशिप स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर हो सकता है।

Price

Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra vs iPhone 16 Pro के प्राइस की तुलना करें तो सैमसंग गैलेक्सीएस25 एज के 12 जीबी रैम और 246 जीबी स्टोरेज की कीमत 93,400 रूपए है। इसके अलावा शाओमी 15 अल्ट्रा के 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रूपए रखी गई है, वहीं आईफोन 16 प्रो का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आपको 1,19,900 रूपए में मिल जाता है।

Display and Processor

Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra vs iPhone 16 Pro के बीच डिस्प्ले एंड प्रोसेसर की तुलना करें तो सैमसंग गैलेक्सीएस25 एज में 6.7 इंच की क्वॉडल एचडी प्लस एलटीपीओ अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। शाओमी 15 अल्ट्रा में 17.09 सीएम की 2के एलटीपीओ ओलेड डिस्प्ले और ऑटाकोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलता है। आईफोन 16 प्रो की बात करें तो इसमें एप्पल कंपनी ने 6.3 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले और ए18 प्रो चिपसेट दिया है।

Camera Setup

Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra vs iPhone 16 Pro के बीच कैमरे की तुलना करें तो सैमसंग गैलेक्सीएस25 एज में 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। शाओमी 15 अल्ट्रा में आपको 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

आईफोन 16 प्रो में आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है।

यह भी पढ़ेंः-Discount on iPhone 16 Pro Max : हजारों रूपए बचाने का है अच्छा मौका