सैमसंग कंपनी का Samsung Galaxy S25 Edge लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में कंपनी ने Samsung Galaxy S25 को लॉन्च किया था, जो कि ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। अब इसकी कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है और इसकी लीक हुई कीमत लोगों को हैरान कर रही है। आइए जानते हैं कि इसकी ऑनलाइन Leak हुई कीमत कितनी है और इस फोन में क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।
Samsung Galaxy S25 Edge: इवेंट में कंपनी ने दिखाई थी झलक
Samsung कंपनी ने अपने लेटेस्ट हैंडसेट Samsung Galaxy S25 के लॉन्चिंग इवेंट में ही अपकमिंग स्मार्टफोन Edge की झलक दिखाई थी। जिसके बाद से ही इस स्मार्टफोन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और इसके फीचर से लेकर कीमत तक की चर्चा की जा रही है। इस फोन को भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर भी देखा जा चुका है।
iPhone 16 Pro से अधिक हो सकती है कीमत
Samsung कंपनी का हैंडसेट Samsung Galaxy S25 Edge अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है और कहा जा रहा है कि इसकी कीमत iPhone 16 Pro से भी अधिक हो सकती है। Android Headlines की रिपोर्ट में यह बात लीक हुई है कि Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत EUR 1,200 (लगभग 1,13,400 रूपए) से लेकर EUR 1,300 (लगभग 1,22,900 रूपए) के बीच हो सकती है। अगर इंडिया में iPhone16 Pro के कीमत की बात करें तो यह 1,19,900 रूपए की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया था।
फीचर्स
Samsung Galaxy S25 Edge के फीचर्स को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अन्य मॉडल्स की तरह ही इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा Samsung Galaxy S25 Ultra जैसे फीचर्स इसमें मिल सकते हैं। हैंड्स-ऑन वीडियो लीक में सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 को भी देखा गया है।
इस फोन में सिरेमिक बैक पैनल दिया गया है और इसकी मोटाई 5.48mm हो सकती है। सैमसंग कंपनी इसे फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट के बिना लॉन्च कर सकती है। Display की बात करें तो इसमें 6.66 इंच का AMOLED पैनल मिल सकता है, जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा मिलने वाली है।
यह भी पढ़ेंः-Water and Dust Resistance Top-5 Smartphones : लंबे समय तक फोन रहता है सुरक्षित, फोन बदलने की नहीं पड़ेगी जरूरत