सैमसंग कंपनी भारत में अगले महीने अपने Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मार्केट में इसका मुकाबला Apple iPhone 17 Air से होने की उम्मीद जताई जा रही है।
हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी Launching को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए इसकी Specifications को लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं। आइए Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन पर डालते हैं एक नजर।
Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन की इतनी हो सकती है कीमत
मीडियो रिपोर्ट्स में Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन के कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि 1,200 यूरो और 1,300 यूरो हो सकती है। इसमें आपको 256GB और 512GB वेरिएंट मिल सकते हैं। अगर भारतीय कीमत में देखें तो यह 1.10 लाख रूपए से लेकर 1.25 लाख रूपए की कीमत तक हो सकती है।
इस तारीख को हो सकती है Launching
Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह Global Market में 16 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 16 मई से शुरू हो सकती है। इस तरह सितंबर महीने में मार्केट में आने वाले Apple iPhone 17 Air से इस स्मार्टफोन का करारा मुकाबला होगा, क्योंकि दोनों ही स्मार्टफोन्स फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार होने वाले हैं।
Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन कैमरा
Samsung कंपनी का कैमरा काफी दमदार माना जाता है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन में भी बेहतरीन कैमरा ऑफर करने वाली है। इसमें 200 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा इस्तेमाल किया जा सकता है।
सेकेंड्री कैमरा 50 मेगापिक्सल (MP) और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा दिया जा सकता है। Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन की स्लिम बॉडी के चलते इसमें 3,900mAh की बैटरी ऑफर की जा सकती है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट का यूज हो सकता है।
Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन डिजाइन
Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन की डिजाइन को लेकर कहा जा रहा है कि यह कंपनी का एक अल्ट्रा स्लिम हैंडसेट होने वाला है। कंपनी इसकी थिकनेस 5.84mm रख सकती है और इसका वजन 162 ग्राम होगा। इसके अलावा बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए इसमें Titanium Frame का इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः-बच्चों के लिए सुरक्षित बनेगा YouTube, Content Creators को दी जाएगी ये जिम्मेदारी