Samsung Galaxy S24 Ultra: Amazon ने अपनी साल की सबसे बड़ी सेल Prime Day Sale की शुरुआत कर दी है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में भारी डिस्काउंट और ऑफर्स लेकर आई है। ये सेल 14 जुलाई 2025 तक चलेगी। अगर आप लंबे समय से एक तगड़े फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये एक खास मौका है।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G इस समय अमेजन पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है। आप इसे करीब 60,000 रुपए की बचत के साथ खरीद सकते हैं। साथ ही बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत में जबरदस्त कटौती

Samsung Galaxy S24 Ultra का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट आमतौर पर भारत में 1,34,999 रुपए की कीमत पर बिकता है। लेकिन अमेजन की इस सेल के दौरान, इसे मात्र 74,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको लगभग 44% का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है।

इसके अलावा, Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर Prime मेंबर्स को 5% अतिरिक्त कैशबैक भी मिल सकता है।


एक्सचेंज ऑफर से बचत और भी ज्यादा

Amazon पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने का भी शानदार मौका दे रही है। यूजर्स अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर इस डिवाइस पर 43,900 रुपए तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज की राशि आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।


Samsung Galaxy S24 Ultra क्यों खरीदें?

Galaxy S24 Ultra, सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है जो Galaxy AI जैसी कई AI सुविधाओं के साथ लॉन्च हुआ था। इसमें दिए गए Circle to Search जैसे फीचर्स लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुए हैं। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 12GB रैम दी गई है, जो इसे बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए सक्षम बनाती है।

कैमरा

कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 200MP का में कैमरा, 10MP का 3X टेलीफोटो लेंस, 50MP का 5x पेरिस्कोप लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल मिलता है। इसके अलावा फोन में 6.8 इंच की Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है।

यह भी पढ़ेंः- Big Change in UPI Payment : अब दिखेगा सिर्फ Beneficiary का असली नाम, धोखाधड़ी पर लगेगा अंकुश

बैटरी

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देने में कारगर है। यह डिवाइस परफॉर्मेंस, कैमरा और डिस्प्ले तीनों ही मामलों में शानदार है।


14 जुलाई तक ही है सेल

आपको बता दें कि Amazon की यह Prime Day Sale केवल 3 दिन चलेगी और इसका आखिरी दिन 14 जुलाई 2025 है। इसलिए अगर आप एक प्रीमियम 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं हैं, तो यह डील आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। Samsung Galaxy S24 Ultra जैसे फ्लैगशिप फोन को इतने बड़े डिस्काउंट पर पाना अक्सर नहीं मिलता।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।