Samsung Galaxy S24 Ultra Discount: अगर किसी अच्छी कंपनी का फोन लेने का मन बना रहे हैं तो स्मार्टफोन निर्माता दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपने Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमतों में कटौती की है। ये स्मार्टफोन सैमसंग के सबसे महंगे फोन्स की लिस्ट में हैं। लेकिन बंपर डिस्काउंट के चलते आप इस फोन को कम कीमत पर खरीद सकते हैं। बता दें कि इस फोन को Amazon से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस कीमत में इस फोन को खरीदने का यह शानदार मौका है। आपको इस फोन से जुड़ी सभी जानकारी हम यहां दे रहे हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra पर डिस्काउंट:

टाइटेनियम ग्रीन कलर में आने वाले Galaxy S24 Ultra के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,999 रुपये है। लेकिन, फिलहाल इस फोन पर 37% का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत 85,499 रुपये हो गई है। यह कीमत इसकी वास्तविक कीमत से 49,500 रुपये कम है। डिस्काउंट यहीं खत्म नहीं होता है। फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के फीचर्स

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच का QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनेस 2,600 निट्स तक है और यह 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है, जो इसे काफी तेज बनाता है। इसका रिस्पॉन्स टाइम काफी अच्छा है।

कैमरा

Samsung Galaxy S24 Ultra की बॉडी Titanium से बनी है और इसमें 7 साल तक Software और security updates मिलेंगे। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जो शानदार तस्वीरें लेता है और इसे सैमसंग के प्रोविजुअल इंजन का सपोर्ट मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी है।

यह भी पढ़ेंः-Samsung Galaxy S25 Ultra : Amazon पर मिल रही है ₹70,000 से अधिक की छूट