Samsung Galaxy s-23 Fe: आज के समय में देखा जाए तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना हो गया है जिसे लोग बड़ी ही तेजी से इस्तेमाल कर रहे हैं और लोग इस फीचर को काफी पसंद भी कर रहे हैं. आज अगर आप स्मार्टफोन में एआई फीचर चाहते हैं तो यह भी संभव है.
फिर चाहे आपको अपनी फोटो एडिट करनी हो या फिर किसी भी चीज के बारे में जानकारी लेनी हो. अगर आप भी एक ऐसे फोन (Samsung Galaxy s-23 Fe) की तलाश कर रहे हैं जिसमें एआई फीचर मौजूद हो और वह पूरी तरह से नई टेक्नोलॉजी से लैस हो तो आपके पास इस वक्त कई जबरदस्त ऑप्शन है.
Samsung Galaxy s-23 Fe: इस फोन की करें खरीदारी
मौजूदा समय में देखा जाए तो गूगल और एप्पल भी अपने फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर देते हैं लेकिन यह फोन काफी महंगे होते हैं, जिस कारण सभी के लिए इसे खरीद पाना मुश्किल होता है. ऐसे में हम आपको सैमसंग के गैलेक्सी AI (Samsung Galaxy s-23 Fe) से लैस एक स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा और उसकी कीमत बिल्कुल आपके बजट में फिट होगी.
इस फोन में आपको 128 जीबी का वेरिएंट उपलब्ध मिलेगा जिसमें सर्किल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर और फोटो एसिस्ट जैसे फीचर मौजूद है. जिन लोगों को फोटो एडिट करना काफी पसंद होता है उनके लिए तो यह बिल्कुल दमदार है. यह 6.40 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें आपको गोरिल्ला ग्लास देखने को मिल जाएगा. इसमें 8GB रैम और इसका संचालन एंड्रॉयड 13 पर होता है.
इसमें आपको 4500mah की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. अब अगर इसके शानदार कैमरे की बात करें तो रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. वही सेल्फी लेने के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें 10 मेगापिक्सल का सेंसर है.
इतनी है कीमत
4 अक्टूबर 2023 को सैमसंग (Samsung Galaxy s-23 Fe) के इस स्मार्टफोन को लांच किया गया था, जिसमें आप 128 जीबी, 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ खरीदारी कर सकते हैं. यह एक ड्यूल सिम मोबाइल फोन है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड को एक्सेप्ट करता है.
अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको क्रीम, ग्रेफाइट, मिंट और पर्पल कलर ऑप्शन मिल जाएगा. अब अगर कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी s23 Fe की कीमत फ्लिपकार्ट पर ₹34999 है.