Samsung कंपनी जल्द ही मार्केट में Samsung Galaxy M16 5G और M06 5G को उतार सकती है। इससे पहले कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी S25 और फिर सैमसंग गैलेक्सी F06 5जी फोन को लॉन्च किया था। तीन दिन बाद 27 फरवरी को सैमसंग कंपनी द्वारा गैलेक्सी A सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। अब खबर आ रही है कि कंपनी M सीरीज के स्मार्टफोन्स को भी इंडियन मार्केट (Indian Market) में लॉन्च कर सकती है।
A सीरीज की रिकॉर्ड बिक्री से उत्साहित है Samsung
Samsung Galaxy M16 5G और M06 5G को कंपनी ने भारत में टीज करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी गैलेक्सी A16 5G और गैलेक्सी A06 5जी फोन के बाद Samsung Galaxy M16 5G और M06 5G फोन को उतारने की तैयारी में है।
दरअसल, सैमसंग गैलेक्सी के A सीरीज को पिछले साल भारत में काफी अच्छी सेल मिली थी, जिसकी वजह से कंपनी काफी उत्साहित है। कंपनी की A सीरीज Top10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही थी।
GeekBench लिस्टिंग में लीक हुईं डिटेल्स
Samsung Galaxy M16 5G और M06 5G के बारे में जानकारी GeekBench लिस्टिंग में लीक हुई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो मॉडल नंबर SM-M166P/DS वाला Samsung Galaxy M06 5G हाल ही में सैमसंग इंडिया के सपोर्ट पेज पर स्पॉट किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी M16 5G और M06 5G को सैमसंग इंडिया स्टोर और अमेजन (Amazon) पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर भी बेचा जाएगा।
Samsung Galaxy M16 5G और M06 5G फोन फीचर्स
Galaxy M16 5G और M06 5G फोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 SoC सपोर्ट मिल सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB रैम मिलेगा। इसमें Android14 पर बेस्ड One UI6 सपोर्ट मिलेगा।
कैमरे को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि सैमसंग गैलेक्सी M16 5G और M06 5G फोन में एआई (AI) फीचर्स भी मिलने वाले हैं। इस फोन में आपको चार साल तक सिक्योरिटी और OS अपेडट भी मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः-Samsung Galaxy S24 Ultra में मिल रहा नया One UI 7 beta 4 update, जानिए क्या होंगे इसके बेनिफिट्स