स्मार्टफोन की दुनिया में सैमसंग एक बहुत बड़ा और जाना पहचाना नाम है। सैमसंग के कई फ़ोन आईफोन और वनप्लस जैसे बड़े ब्रांड्स को लगातार टक्कर देते आ रहे है। इसी वजह से सैमसंग लवर्स की संख्या भी बहुत ज्यादा है। अगर आप भी सैमसंग फ़ोन को पसंद करते है और सैमसंग का फ़ोन खरीदना चाहते है, तो आइये आज हम आपको बताने जा रहे है सैमसंग के उन फ़ोन्स के बारे में जिनको आप 10 हजार रुपये से भी कम दाम में खरीद सकते है। हम आपको एक ऐसे ही बेहतरीन डील्स के बारे में बताने जा रहे है। तो चलिए आइये जानते है:-
Samsung Galaxy M05: एक अच्छी डील
जैसा की हम सभी को पता है कि वैलेंटाइन वीक चल रहा है, और बहुत से कपल एक दूसरे को एक अच्छा गिफ्ट देने कि सोच रहे होते है। इसी वजह से अमेज़न पर वैलेंटाइन डे स्पेशल फैब फोन्स फेस्ट सेल चल रही है। इसमें आप बहुत से स्मार्टफोन्स को देख सकते है, जिसमे एक अच्छी डील्स के साथ साथ डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। हम सैमसंग के जिस फ़ोन के बारे में बात कर रहे है, वो है Samsung Galaxy M05। अमेज़न में इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 6,499 रुपये में लिस्ट किया गया है।
वैसे Samsung Galaxy M05 कि कीमत 9,999 रुपये है, लेकिन डील में मिल रही छूट कि वजह से इसकी कीमत में 35 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। अगर इस फ़ोन को फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के EMI ट्रांजैक्शन्स पर लेते है, तो इसमें 1,000 रुपये तक की छूट भी मिल रही है। अगर आप पुराना फ़ोन एक्सचेंज करना चाहते है, तब आप इस फ़ोन पर 6,150 रुपये तक की छूट भी पा सकते है। लेकिन फ़ोन एक्सचेंज करने पर मैक्सिमम छूट पुराने की कंडीशन पर भी निर्भर करेगा। साथ ही अमेज़न पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ 315 रुपये की शुरुआती कीमत पर इस स्मार्टफोन को अपने घर ला सकते है।

Samsung Galaxy M05: क्या हैं खूबियां?
अगर फीचर्स की बात की जाये तो Samsung Galaxy M05 सिग्नेचर गैलेक्सी डिज़ाइन के साथ आता है। 4GB की रैम मेमोरी के साथ 2 GHz की CPU स्पीड के साथ आता है। Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लैस यह फ़ोन 5000mAH की बैटरी के साथ उपलब्ध है। 50MP के बैक ड्यूल कैमरा के साथ ही 8MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी इस फ़ोन में मिलता है।
Samsung Galaxy M05: फीचर्स
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) | Android 14 |
रैम | 4 GB |
कनेक्टिविटी | ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी |
स्पेशल फीचर्स | फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ड्यूल सिम, एक्सपेंडेबल मेमोरी, बिल्ड-इन जीपीएस, मोबाइल हॉटस्पॉट कपाबिलिटी |
रेसोलुशन | 720 x 1600 |
बैटरी पावर रेटिंग | 5000 |
वजन | 195 ग्राम |
ऑडियो जैक | 3.5 mm |
वायरलेस कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजीज | सेलुलर |
प्रोडक्ट डायमेंशन | 0.9 x 7.8 x 16.9 cm; 195 g |
अगर आप भी सैमसंग के दीवाने है, और आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है, तो यह डील केवल आपके लिए है। इस प्रकार के और भी सैमसंग फ़ोन के बारे में जानकारी के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो जरूर करें।
यह भी पढ़े:- जिओ, एयरटेल और वोडाफोन की बजी घंटी, अब 10 महीने तक रखे सिम को एक्टिव, मात्र एक बार के रिचार्ज में