मार्केट में मौजूद Samsung Galaxy F56 5G Vs CMF Phone 2 Pro Smartphone की तुलना काफी हो रही है। दोनों फोन परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के मामले में दमदार हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Samsung Galaxy F56 5G Vs CMF Phone 2 Pro Smartphone के बीच तुलना करके विस्तार से बताने वाले हैं कि कौन किस पर भारी पड़ता है।
Samsung Galaxy F56 5G Vs CMF Phone 2 Pro Smartphone : Price
Samsung Galaxy F56 5G Vs CMF Phone 2 Pro Smartphone के बीच प्राइस की तुलना करें तो सैमसंग गैलेक्सी एफ 56 5जी का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 25,999 रूपए व 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रूपए में आ रहा है। इसके विपरीत सीएमएफ फोन 2 प्रो स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,999 व 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रूपए में आ रहा है। इस तरह कीमत के मामले में CMF का फोन किफायती है।

डिस्प्ले एंड प्रोसेसर
Samsung Galaxy F56 5G Vs CMF Phone 2 Pro Smartphone के बीच डिस्प्ले और प्रोसेसर की तुलना करें तो सैमसंग गैलेक्सी एफ 56 5जी में 6.7 इंच की फुल एचडी अमोल्ड प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो कि 120 हर्ट् तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें कंपनी ने एक्साइनॉस 1480 प्रोसेसर दिया है, जो कि इसे काफी दमदार बनाता है। यह फोन Android15 पर बेस्ड वनयूआई 7 पर काम करता है।
सीएमएफ फोन 2 प्रो स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.77 इंच की फुल एचडी प्लस अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट देती है। इसमें 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिलता है। इसमें कंपनी ने ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो प्रोसेसर ऑफर किया है। यह फोन भी Android15 पर बेस्ड नथिंग ओएस 3.2 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy F56 5G Vs CMF Phone 2 Pro Smartphone के बीच कैमरा सेटअप की तुलना करें तो सैमसंग गैलेक्सी एफ 56 5जी में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा व 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सीएमएफ फोन 2 प्रो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा व 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-Samsung इस दिन भारत में लॉन्च करेगा ये धांसू फोन, देखिए इसकी पूरी डिटेल