साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी Samsung जल्द ही भारतीय बाजार में धमाकेदार फोन का लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए नई F Series की लॉन्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने कहा कि इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy F36 5G Smartphone दमदार एआई फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च होने वाला है।
इस तारीख को होगा लॉन्च
सैमसंग कंपनी Samsung Galaxy F36 5G Smartphone को 19 जुलाई को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इसकी ऑफिशियल घोषणा भी कर दी गई है। टीजर में इसे फ्लेक्स हाई-फाई स्मार्टफोन कहा गया है, जो कि यह बताने के लिए काफी है कि यह फोन काफी एडवांस एआई फीचर्स के साथ लैस होकर बाजार में आने वाला है।
कलर ऑप्शन
Samsung के इस धमाकेदार फोन को कंपनी रेड और पर्पल कलर ऑप्शन के साथ लेदर फिनिश पैनल के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें वर्टिकली एलाइंड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है और इसकी डिजाइन काफी कुछ सैमसंग गैलेक्सी एम36 5जी स्मार्टफोन से मिलती जुलती है। कंपनी इसे फ्लिपकार्ट के जरिए एक्सक्लूसिव तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए वेबसाइट ने एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज भी तैयार किया है।
यह भी पढ़ेंः-अगर आप भी करते हैं Laptop का इस्तेमाल, हैकर्स चुरा सकते हैं आपका डेटा हो जाएं सतर्क
Samsung Galaxy F36 5G Smartphone : स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स की मानें तो Samsung Galaxy F36 5G Smartphone में एक्साइनॉस 1380 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जो कि 6जीबी रैम के साथ आएगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर काम करेगा और इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले ऑफर किया जा सकता है। कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि यह सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी स्मार्टफोन का सक्सेसर हो सकता है।
अगस्त 2023 में कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 18,999 रूपए की कीमत में Launch किया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस नए फोन की कीमत भी इसी के आस-पास हो सकती है। हालांकि, इस फोन में कंपनी काफी एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल ग्राहकों को ऑफर करने वाली है। इसके जरिए आप अपने बहुत सारे काम चुटकी बजाते ही कर पाएंगे।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।