स्मार्टफोन की दुनिया में सैमसंग ने एक अलग मुकाम हासिल कर रखा है। अभी कुछ दिन पहले ही सैमसंग ने अपने Galaxy S25 सीरीज के तहत Galaxy S25, S25 Plus, और S25 Ultra तीन मॉडल लॉन्च किए थे। और इसी बीच में कंपनी फिर से एक नया बजट ओरिएंटेड स्मार्टफोन को लांच करने की तयारी कर रही है। यह अपकमिंग बजट सेंट्रिक स्मार्टफोन Galaxy F16 के नाम से बाजार में उतरने वाला है। इस फ़ोन के बारे में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। तो आइये जानते है Samsung Galaxy F16 के बारे:-
Samsung Galaxy F16: जल्द हो सकता है बाजार में लांच
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने इस अपकमिंग Galaxy F16 स्मार्टफोन को गूगल प्ले सपोर्ट डिवाइस की लिस्ट में शामिल किया है। इस लिस्ट में इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-E166P के नाम से रखा गया है। साथ ही इस लिस्टिंग में इस फ़ोन को Galaxy F16 5G नाम से रखा गया है। इस वजह से यह संकेत लगाए जा रहे है कि सैमसंग Galaxy F16 के नाम से इस फ़ोन को मार्किट में लांच कर सकती है।
हालाकिं अभी तक कंपनी ने अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy F16 के बारे में कोई भी जानकारी लीक नहीं की है। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन की माइक्रो साइट को पहले ही लाइव किया जा चुका है। इस वजह से यह एक हिंट के रूप में लिया जा रहा है कि कंपनी गैलेक्सी एफ सीरीज के एक नए स्मार्टफोन को भारत में बहुत जल्द ही लांच कर सकती है।

क्या हो सकती है Samsung Galaxy F16 की स्पेसिफिकेशन्स?
भले ही Samsung Galaxy F16 स्मार्टफोन की लांच डेट भारत में सामने न आयी हो, लेकिन इस फ़ोन के बारे में बहुत सी जानकारियां सामने आ चुकी है। लॉन्चिंग से पहले ही यह फ़ोन Geekbench की लिस्टिंग में देखा गया था। इस लिस्टिंग से यह पता चला है की सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया जा सकता है।
इस फोन के साथ 8GB तक की रैम व 128GB की स्टोरेज दी जा सकती है। साथ ही हो सकता है की कंपनी 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भी लांच कर सकती है। फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी उपलब्ध हो सकता है। यह अपकमिंग बजट स्मार्टफोन Android 14 पर रन कर सकता है।
अभी तक की जानकारी में जो भी जानकारी इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में आयी है, वो हमने आपके साथ शेयर की है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करते रहें।
यह भी पढ़े:- इस वैलेंटाइन 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाले इस फ़ोन को गिफ्ट देकर करें, अपने प्यार का इज़हार