Samsung Galaxy A07 Smartphone: सैमसंग कंपनी के फोन के लोग दीवाने हैं और कंपनी लगातार यूजर्स की डिमांड को देखते हुए स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रही है। प्रीमियम स्मार्टफोन के साथ मिड रेंज व अफोर्डेबल फोन भी कंपनी लगातार ऑफर करती रहती है। अगर आप भी अफोर्डेबल स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्द ही बाजार में Samsung Galaxy A07 Smartphone दस्तक देने वाला है। यह गैलेक्सी ए06 स्मार्टफोन का सक्सेसर हो सकता है।
यहां किया गया स्पॉट
इस फोन को गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है और इससे पहले इसे सैमसंग सपोर्ट वेबसाइट पर भी देखा गया था। इसकी लिस्टिंग होने के बाद इसमें मिलने वाले फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स काफी हद तक सामने आ गए हैं।
डिजाइन
स्पॉट होने के बाद Samsung Galaxy A07 Smartphone की डिजाइन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कंपनी ड्युल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। यह पिल-शेप लेआएट में सामने आ सकता है। यह बिल्कुल वैसा ही दिखेगा, जो कि गैलेक्सी ए और गैलेक्सी एम सीरीज के स्मार्टफोन्स में नजर आए थे।
इसके दाईं तरफ एलईडी फ्लैश मिलने वाला है और रियर पैनल के निचले हिस्से में सैमसंग का लोगो भी नजर आया है। इसक लुक Galaxy A07 के पुराने मॉडल जैसा ही है। इसमें नीचे की तरफ मोटे बेजल मिलने वाला है। इसके अलावा वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा फिट होगा।
ये भी पढ़ें-Apple Foldable iPhone 2026 : अगले साल हो सकता है लॉन्च, स्क्रीन साइज हुए लीक और जानें क्या होगा खास?
Samsung Galaxy A07 Smartphone: डिस्प्ले
Samsung Galaxy A07 Smartphone में एचडी प्लस डिस्प्ले ऑफर किया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलिया जी99 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो कि 6जीबी रैम को सपोर्ट करेगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर करने वाला है। अभी तक इसके कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन गैलेक्सी ए17 और गैलेक्सी ए07 के सपोर्ट पेज हाल ही में रूस के सैमसंग वेबसाइट पर लाइव हुए हैं।
बता दें कि पिछले साल गैलेक्सी ए06 गैलेक्सी ए16 से पहले लॉन्च हुआ था, ऐसे में कंपनी इस बार भी यही टाइमलाइन फॉलो कर सकती है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।