Samsung Festive Offer: होली, गुड़ी पडवा, उगाडी त्यौहार को देखते हुए Samsung कंपनी ने फेस्टिव कैंपेन 2025 के तहत Samsung TV पर बंपर ऑफर दे रही है। यह 5 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाला है। ऐसे में आपके पास Samsung TV की खरीद पर बंपर बचत करने का मौका है। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।

Samsung Festive Offer: कंपनी इन Samsung TV पर दे रही है ऑफर

Samsung कंपनी द्वारा नियो QLED, OLED और Crystal 4K UHD सैमसंग टीवी पर जबरदस्त छूट ऑफर किया जा रहा है। इस ऑफर के तहत आप 20% कैशबैक, जीरो डाउन पेमेंट और 30 महीनों के EMI पर भी Samsung TV अपने घर ला सकते हैं।

यही नहीं कुछ चुनिंदा Samsung TV खरीदने पर 2,04,990 तक का फ्री टीवी या 90,990 रूपए तक का फ्री साउंडबार भी कंपनी दे रही है। Samsung India के सीनियर डायरेक्टर विप्लेश डंग ने कहा कि हम इस फेस्टिव सीजन में अवेसम इंडिया के साथ मिलकर अपने AI Samsung TV पर एक्सक्लूसिव डील्स अपने ग्राहकों को दे रहे हैं।

Samsung Festive Offer: Neo QLED 8K और NQ4 की खूबियां

सैमसंग टीवी NQ8 में AI Gen2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256 AI न्यूरल नेटवर्क है, जिसके जरिए पिक्चर और साउंड क्वॉलिटी ऑटोमैटिकली इंप्रूव हो जाती है। इसके अलावा इसमें दिया दिया गया मोशन एक्सलेरेटर टर्बो प्रो फीचर के जरिए आप Streaming, Gaming और Live Sports का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

इसी तरह Samsung TV NQ4 में AI Gen2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें टीवी के सभी कंटेंट 4K रिजॉल्यूशन में अपस्केल हो जाते हैं। इस टीवी में पैंटोन वैलिडेटेड टेक्नोलॉजी के सपोर्ट से आपको कलर काफी नेचुरल और रियलस्टिक दिखाई देंगे।

Samsung Festive Offer: QLED और OLED टीवी भी हैं बेहद दमदार

सैमसंग टीवी QLED में क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कि 100% कलर वॉल्यूम प्रदान करता है। यह टीवी बेहतरीन ब्राइटनेस के साथ अल्ट्रा-वाइब्रेंड पिक्चर क्वॉलिटी प्रदान करता है। इसी तरह OLED TV में आपको ग्लेयर फ्री ओलेड पैनल, रियल डेप्थ इनहैंसर और OLED HDR Pro टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। इससे आपको डीप ब्लैक्स और शानदार कॉन्ट्रास्ट मिलता है।

Samsung Festive Offer: यहां से खरीद सकते हैं Samsung TV

फेस्टिव सीजन में अगर आप इन Samsung TV को खरीदना चाहते हैं तो इसे samsung.com, पॉपुलर E-Commerce प्लेटफॉर्म और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीद सकते हैं। अगर आप Samsung TV खरीदते हैं तो ग्राहक सैमसंग साउंडबार्स पर भी 45% तक की छूट पा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Jio Recharge Plan : 200 रूपए से कम के रिचार्ज पर Jio दे रहा 90 दिनों की वैलिडिटी, JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा फ्री