Samsung Company ने अपने ब्रांड के स्मार्टफोन यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने ऐलान किया है कि अब कई हैंडसेट पर 8 सालों तक Android Update मिलने वाला है। इसका सीधा सा मतलब है कि आपको 8 साल तक अपना फोन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी यानी यह एक्सपायर नहीं होंगे। आइए इस खबर की पूरी डिटेल्स पर चर्चा करते हैं।
हाल ही में Samsung Company ने रिलीज की थी ये सीरीज

Samsung Company ने पिछले जनवरी महीने में ही Samsung Galaxy S25 Series को ग्लोबली लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने Samsung Galaxy S25 एंटरप्राइजेज एडिशन को भी मार्केट में उतार दिया था। इसमें Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra को शामिल किया गया था।
इस सीरीज के फोन को मिलेगा 7 सात साल तक Update
Samsung Company ने ऐलान किया है कि Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra पर सात सालों तक Android OS अपग्रेडेशन और सिक्योरिटी अपडेट मिलता रहेगा। हालांकि, यह भी खबर आ रही है कि Samsung Galaxy S25 एंटरप्राइजेज एडिशन को और भी ज्यादा समय तक अपडेट मिलने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो एंटरप्राइजेज एडिशन को 8 साल तक अपडेट मिलता रहेगा।

यह स्मार्टफोन Android15 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आते हैं और इसे Android23 तक का अपडेट मिलता रहेगा। इस तरह से यूजर्स इस सीरीज के फोन को लंबे समय तक बिना किसी दिक्कत के चला सकेंगे और उनका फोन एक्सपायर भी नहीं होगा।
इस एडिशन में हैं बिजनेस वाले फीचर्स
Samsung Company द्वारा लॉन्च किए गए Samsung Galaxy S25 एंटरप्राइजेज एडिशन में स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इसके फीचर्स काफी हद तक स्टैंडर्ड S25 सीरीज जैसे ही देखने को मिल सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस एडिशन में कई बिजनेस फोकस फीचर्स मिलते हैं। यही नहीं इसके साथ एक साल का सैमसंग नॉक्स सूट का सब्सक्रिप्शन भी मिलने वाला है।
इसकी मदद से आप एडवांस्ड सिक्योरिटी सिस्टम और रिमोट डिवाइस मैनेजमेंट की सर्विस मिलती है। बता दें कि अभी तक Android Handset में एक सेट समय के बाद OS का अपडेट आना बंद हो जाता है। सिक्योरिटी अपडेट न आने की वजह से मोबाइल की सिक्योरिटी भी कमजोर होने लगती है और नए अपडेट भी बंद होने लगते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Amazon Prime का लेना है फ्री में मजा, तो रिचार्ज कर लें VI का ये प्लान