Samay Raina controversy : कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके मजाकिया शो नहीं बल्कि एक विवादित बयान है। कुछ दिन पहले उनका शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर सवाल उठे थे और अब उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने कंटेंट में दिव्यांग लोगों का मजाक उड़ाया है।

सोशल मीडिया पर उनकी एक क्लिप वायरल होने के बाद ये मामला और भी ज्यादा बढ़ गया है। देखते ही देखते यह मामला अदालत तक पहुंच गया और अब उन पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।


कोर्ट में पेश हुए, बयान देने से किया इनकार

मंगलवार को Samay Raina को कोर्ट में पेश होना पड़ा। जब मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि वह अपने जवाब सिर्फ कोर्ट में ही देंगे। इस दौरान उनके वकील ने मीडिया से अपील की कि केस से जुड़े सवाल कोर्ट तक ही सीमित रखें।

Samay Raina controversy : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इंटरनेट पर वायरल हो रही एक वीडियो क्लिप में समय कुछ ऐसा कहते दिख रहे हैं जो लोगों को काफी आपत्तिजनक लगा रहा है। एक रिपोर्टर के सवाल पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया, जो लोगों को पसंद नहीं आया। उन्होंने मजाक में कहा मैं mohak mangal का समर्थन करता हूं। इसके बाद उनके वकील उन्हें कोर्ट रूम के अंदर ले गए और मीडिया से दूरी बनाई गई।

यह भी पढ़ेंः-Samsung Galaxy F36 5G : भारत में 19 जुलाई को होगा पेश, जानिए खास फीचर्स

सुप्रीम कोर्ट में भी हुई सुनवाई, अगली तारीख तय

समय रैना ने अपने वकील हिमांशु शेखर के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की और उस पर लिखा with my main man। वही, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में समय और चार अन्य कंटेंट क्रिएटर्स के खिलाफ सुनवाई हुई।

इन पर आरोप है कि उन्होंने स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) और अंधापन जैसी गंभीर स्थितियों से जूझ रहे लोगों को लेकर आपत्तिजनक बातें कीं। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख देते हुए समय को फिर से व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का आदेश दिया है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।