चीन सिर्फ कारोबार को लेकर ही अमेरिका के नाक में दम नहीं कर रहा है, बल्कि तकनीकी के बल पर भी वह अमेरिका की सुरक्षा को चुनौती देता रहता है। चीनी हैकिंग ग्रुप Salt Typhoon अब अमेरिका की आंखों की किरकिरी बन गया है और अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने इसकी सूचना देने वाले को भारी-भरकम ईनाम देने का ऐलान किया है।
क्या है Salt Typhoon पर आरोप
चीनी हैकिंग ग्रुप Salt Typhoon पर आरोप है कि उसने पिछले साल अमेरिका के बड़े टेलीकॉम ऑपरेटरों और ट्रेजरी डिपार्टमेंट में ऑनलाइन सेंधमारी की थी। उसने हैकिंग करके अमेरिकी नेटवर्क में एंट्री की और लोगों के कॉल डेटा लॉग चोरी कर लिए।
बात गंभीर इसलिए है कि FBI को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए वह इसका खुलासा नहीं कर पा रही है। अब उसने इसके लिए लोगों से मदद मांगी है और इस ग्रुप की सूचना देने वाले को 10 मिलियन डॉलर यानी 85 करोड़ रूपए की भारी-भरकम ईनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा सूचना देने वाले को रहने की जगह और बाकी मदद भी मुहैया कराई जाएगी।
टार्गेट पर है टेलीकॉम सेक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीनी हैकिंग ग्रुप Salt Typhoon के टार्गेट पर अमेरिका का टेलीकॉम सेक्टर है। यह इस सेक्टर में सेंधमारी कर संवेदनशील डेटा को चुराना चाहता है। FBI इस ग्रुप को लेकर जांच कर रही है और अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक इस ग्रुप ने पूरी दुनिया में साइबर अभियान चला रखा है और वह टेलीकॉम नेटवर्क में घुसकर संवेदनशील जानकारियों में सेंधमारी कर रहे हैं।
इस साल से सक्रिय है ये हैकिंग ग्रुप
एंड्रॉयड हेडलाइंस की रिपोर्ट पर गौर करें तो चीनी हैकिंग ग्रुप Salt Typhoon साल 2019 से ही सक्रिय है और एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसने दुनिया भर के संस्थानों में सेंधमारी की है। पिछले साल इस ग्रुप ने वेरिजॉन, सेंचुरी लिंक समेत कई नेटवर्क को हैक कर लिया था।
उस समय इस साइबर अटैक को सबसे बड़ा अटैक माना गया था लेकिन हैकिंग करने वाले इस ग्रुप को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई थी। अब थक-हार कर अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI आम लोगों की मदद के जरिए इस ग्र्रुप के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः-Motorola Edge 60 Pro की भारतीय बाजार में दस्तक, जानें फीचर्स और कीमत के बारे में