Saiyaara Movie: बॉलीवुड में एक और नया चेहरा धमाकेदार एंट्री करने जा रहा है और वह हैं अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे। उनकी पहली फिल्म सैयारा का ट्रेलर बीते मंगलवार को लॉन्च हुआ और फिर वह सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। दर्शकों का रिएक्शन बेहद पॉजिटिव है, जिससे फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गया है।

Saiyaara में म्यूजिशियन का किरदार निभा रहें एक्टर


इस फिल्म में अहान पांडे स्टार म्यूजिशियन कृष कपूर का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर की शुरूआत एक शानदार म्यूजिक परफॉर्मेंस से होती है, जिसमें कृष और उसकी पूरीबैंड स्टेज पर धमाल मचाते नजर आ रही है। वहीं, फीमेल लीड का रोल अनीत पड्ढा निभा रही हैं जो वाणी नाम से जानी जाती है और कृष के लिए गाने लिखती है। काम के दौरान दोनों के बीच दोस्ती से प्यार की कहानी धीरे-धीरे सजने लगती है।



हालांकि, ट्रेलर सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं है। अचानक एक सीन में दमदार ट्विस्ट आता है जब वाणी कृष को चाकू दिखाते हुए सामने खड़ी हो जाती है। इस सीन ने पूरे ट्रेलर को इंटेंस और सस्पेंस से भर दिया, जिससे देखने वालों के मन में हजार सवाल उठते हैं। इसी वजह से लोग इसे आशिकी 2 और एक विलेन जैसी दूसरी हिट फिल्मों से जोड़कर देख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मिला शानदार रिस्पॉन्स

Saiyaara फिल्म के ट्रेलर के बाद से दर्शक अहान पांडे के काम पर लगातार बातचीत कर रहे हैं। एक फैन ने लिख दिया, "पहली फिल्म के लिए ऐसी परफॉर्मेंस शानदार है।" कई दूसरे यूजर्स कहते हैं कि वह बाकी स्टारकिड्स की तरह दिखावा नहीं कर रहे बल्कि सचमुच मेहनत कर रहे हैं। ट्रेलर की एडिटिंग, कैमरा वर्क और बैकग्राउंड म्यूजिक की भी जमकर तारीफ हो रही है।

यह भी पढ़ेंः-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एक एपिसोड का कितना चार्ज कर रही हैं स्मृति ईरानी, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश!

18 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि Saiyaara 18 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी है। उसी दिन और भी दो-तीन फिल्में लगेंगी, लेकिन इस फिल्म ने पहले ही buzz बना लिया है। ट्रेलर देखने वालों की प्रतिक्रिया को देख कर लगता है कि सैयारा युवा दर्शकों का दिल जरूर जीत लेगी।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।