Sayara Box Office Collection: इस साल कई नए चेहरे बड़े पर्दे पर नजर आए ज्यादातर स्टार किड्स। लेकिन न उनकी फिल्मों ने कोई खास कमाल दिखाया और न ही जनता को इंप्रेस कर पाईं। उल्टा सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई। मगर सबको चौंकाते हुए एक ऐसी फिल्म आई, जिसने ट्रेलर से ही तहलका मचा दिया और रिलीज के बाद तो बॉक्स ऑफिस पर भूचाल आ गया।

जी हां, हम बात कर रहे हैं मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ की। जिस दिन इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ, तभी से लोगों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट बन गया था। और रिलीज के बाद इसने जो कमाल दिखाया, वो शायद किसी ने सोचा भी नहीं था।

Sayara Box Office Collection: सलमान की फिल्म को पछाड़ा

जब ट्रेलर और गानों ने ही फैंस को दीवाना बना दिया, तो एडवांस बुकिंग का आलम ये रहा कि सैयारा ने सलमान खान की बड़ी फिल्म सिकंदर को भी पीछे छोड़ दिया। 18 जुलाई को रिलीज हुई ये रोमांटिक फिल्म अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट और सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय के साथ क्लैश हुई थी, सैयारा ने जैसे ही सिनेमाघरों में दस्तक दी, बाकी फिल्मों का शोर खुद-ब-खुद थम गया। रिलीज के पहले ही दिन इसने ऐसी कमाई कर डाली कि फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई।

ये भी पढ़ें-25 साल बाद लौट रही हैं ‘तुलसी’, स्मृति ईरानी फिर दिखेंगी छोटे पर्दे पर!

Sayara Box Office Collection: सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया भर में चल रहा है ‘सैयारा’ का जादू

फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 22 करोड़ रुपये की कमाई (Sayara Box Office Collection) कर दी थी और वीकेंड में तो जैसे बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आ गई। 10 दिन के अंदर इस फिल्म ने न सिर्फ 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी धूम मचा दी है।

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर यह फिल्म अब इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म छावा को पीछे छोड़ने के करीब पहुंच चुकी है। 9 दिनों में 327 करोड़ रुपये और फिर रविवार को अकेले भारत से 30 करोड़ रुपये की कमाई के बाद इसकी ग्लोबल कमाई 350 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है। अब नजरें टिकी हैं 400 करोड़ रुपये क्लब पर।

Sayara Box Office Collection: सैयारा का डे वाइज कलेक्शन

  • पहला दिन – 22 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन – 26.25 करोड़ रुपये
  • तीसरा दिन – 36.25 करोड़ रुपये
  • चौथा दिन – 24.25 करोड़ रुपये
  • पांचवां दिन – 25 करोड़ रुपये
  • छठा दिन – 22 करोड़ रुपये
  • सातवां दिन – 19.50 करोड़ रुपये
  • आठवां दिन – 18.50 करोड़ रुपये
  • नौवां दिन – 27 करोड़ रुपये
  • दसवां दिन – 30 करोड़ रुपये

Sayara Box Office Collection से साफ है कि फिल्म सिर्फ एक हिट फिल्म नहीं, बल्कि इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी मूवी बन चुकी है। अब देखना ये है कि क्या यह वीकडेज में भी अपना मैजिक बरकरार रख पाएगी?

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।