दिल्ली सरकार की गद्दी संभालने के बाद सीएम Rekha Gupta लगातार अपने वायदों को जमीन पर उतारने में लगी हुई हैं। पुरानी टिकट व्यवस्था में भ्रष्टाचार होने का हवाला देकर सीएम ने महिलाओं के लिए Saheli Smart Card लॉन्च कर दिया है, जो कि 12 साल और उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं व ट्रांसजेंडर को दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा देता है।
इससे महिलाओं का सफर अब सुरक्षित, आसान और पेपरलेस हो गया। आइए आपको बताते हैं कि इस कार्ड की खूबियां क्या-क्या हैं, कौन इसका इस्तेमाल कर सकता है और यह कार्ड कैसे बनता है।
15 August से होगा लागू
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया था कि पुरानी टिकट व्यवस्था में काफी भ्रष्टाचार होता था और अब उनकी सरकार द्वारा लाई गई Saheli Smart Card से महिलाओं का सफर काफी आसान हो जाएगा और यह काफी सुरक्षित व पारदर्शी भी है। बता दें कि दिल्ली में DTC के पास कुल 44 डिपो और इसकी 3,266 बसें चलती हैं। 3,266 बसों में 1,950 इलेक्ट्रिक और 1,694 बसें सीएनजी हैं। सरकार अपनी इस योजना को अगले महीने 15 अगस्त से लागू करने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ेंः-Electric Scooter Range है कम तो अभी से फॉलो करें ये टिप्स और फिर चलते जाओ चलते जाओ
कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप Saheli Smart Card बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी पात्रता आपको पूरी करनी होगी। इसके लिए आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और केवाईसी से जुड़े अन्य दस्तावेजों का होना जरूरी है। जब केवाईसी पूरी हो जाएगी तो बैंक कार्ड आपके पते पर भेज देगा। सरकार की मंशा है कि यह पूरी प्रक्रिया भ्रष्टाचारमुक्त और पूरी तरह डिजिटल हो इसलिए DTC खुद कोई कार्ड जारी नहीं कर रही है।
जानिए क्या हैं Saheli Smart Card के फायदे
Saheli Smart Card के फायदों की बात करें तो इसके जरिए आप डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर कर सकती हैं। हालांकि, अन्य ट्रांसपोर्ट साधनों के लिए कार्ड का रिचार्ज या टॉपअप भी करा सकतते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले डीटीसी के एएफसीएस सिस्टम में एक्टिवेट करना होगा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।