Safety Car : जब भी हम कार खरीदने के लिए सोचते है तो सबसे पहले हम इस बात को तय करते है हमें किस रेंज में और कौन-सी कार लेनी हैं. कई बार लोगों के साथ ऐसा होता है कि उनके पास बजट न होने के कारण वह Safety Car से समझौता कर लेते हैं.
जिसके बाद वह एक बिना सेफ्टी वाली कार को अपने घर ले आते है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारें में बताने वाले है जिसमें आपको 6 एयरबैग की सेफ्टी तो मिलती ही है इस के साथ ही आप यह कार आपके बजट में भी आ जाती हैं.
Maruti Suzuki Swift Safety Car :

देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कारें मारुति सुजुकी है. यह कार लोगों को इस लिए पसंद आती है क्योंकि इसकी ज्यादातर कार लोगों को बजट में आ जाती हैं. ऐसे में आप अगर आप मारुति कि एक Safety Car लेना चाहते है तो आपके लिए मारुति सुजुकी Swift से बेहतर और कोई कार हो ही नहीं सकती है इस कार में आपको 6 एयरबैग मिल जाते है इस कार की कीमत की बात करें तो वह 6 लाख 49 हजार रुपये है.
Maruti Suzuki Dzire :

Maruti Suzuki Dzire भी सेफ्टी के मामले में आपके लिए एक कमाल का ऑप्शन बन सकती हैं. इस कार में भी कंपनी 6 एयबैग की सेफ्टी देती है इसी एक्स शोरुम कीमत की बात करें तो वह 6 लाख 84 हजार रुपये हैं.
Hyundai Exter :

Hyundai की suv Exter भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं. क्योकि यह बजट में एक सेफ्टी कार तो है ही इसी के साथ ही इसका लुक भी काफी कमाल का हैं इस कार में आपको 6 एयरबैग की सेफ्टी मिलती है इसी एक्स शोरुम कीमत 6 लाख 20 हजार रुपये हैं.
Kia Syros Safety Car :

Kia Syros भी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती हैं. क्योकि इस कार को सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली हैं. इसी के साथ इसमें आपको 6 एयरबैग मिल जाते है जो आपके लिए और आपके परिवार के लिए बेस्ट ऑप्शन है इसकी कीमत की बात करें तो वह 9 लाख 49 हजार रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर आती हैं.
ये भी पढ़े :- 50 years की उम्र से पहले सुधार लें पैसों से जुड़ी यह गलतियां, नहीं तो बाद में होगा पछतावा