Sabih Khan: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शुमार एप्पल ने भारतीय मूल के सबीह खान को कंपनी का नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे Sabih Khan अब दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी के संचालक की जिम्मेदारी संभालेंगे।
मुरादाबाद से अमेरिका तक का सफर
आपको बता दें कि सबीह खान का जन्म साल 1966 में मुरादाबाद में हुआ था। स्कूली पढ़ाई के दौरान ही वह सिंगापुर चले गए थे और उसके बाद उन्होंने अमेरिका में बसकर टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डबल बैचलर डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने RPI (रेन्सेलेयर पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की।
Apple में है तीन दशक का अनुभव
सबीह की करियर की शुरुआत GE प्लास्टिक्स कंपनी से हुई, जहां वह टेक्निकल लीडर के रूप में काम करते थे। साल 1995 में उन्होंने एप्पल में प्रोक्योरमेंट डिपार्टमेंट के रूप में अपना काम शुरू किया। उनकी मेहनत और रणनीतिक सोच ने कंपनी में उनकी एक अलग जगह बनाई। इसके बाद साल 2019 में वह एप्पल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बने और सप्लाई चैन मैनेजमेंट की बड़ी जिम्मेदारी निभाने का मौका मिला।
Sabih Khan COO पद की संभालेंगे कमान
आपको बता दें कि मौजूदा COO जेफ विलियम्स जल्द ही रिटायर होने वाले हैं। इनकी जगह अब Sabih Khan लेंगे जो जुलाई के अंत तक इस नई भूमिका को संभालेंगे।
वही, एप्पल के CEO टिम कुक ने सबीह की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक शानदार रणनीतिकार बताया है। उन्होंने कहा कि सबीह ने कंपनी की सप्लाई चेन को मजबूती किया है और पर्यावरण के लिए भी बेहतरीन काम किया है।
यह भी पढ़ेंः-Moto G96 5G: दमदार फीचर के साथ मोटरोला का नया स्मार्टफोन लॉन्च
भारत के लिए गर्व का पल
Sabih Khan की यह सफलता भारत के लिए खासकर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जैसे छोटे शहरों के युवाओं के लिए एक प्रेरणा से काम नहीं है। यह दिखाता है कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी व्यक्ति दुनिया के सबसे बड़े मंच तक पहुंच सकता है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।