आतंकी देश पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत ने कमर कस ली है और आतंकी अड्डों को एक-एक कर नष्ट किया जा रहा है। इस बीच Pakistan भी भारत के सैन्य ठिकानों व रिहायशी इलाकों पर ड्रोन व मिसाइल से हमलों की कोशिश कर रहा है लेकिन भारत का सुदर्शन चक्र S 400 Air Defence System उसकी हर कोशिश को हवा में ही नाकाम कर दे रहा है। आइए आपको बताते हैं कि रूसी मेड S 400 Air Defence System की खासियत क्या है और कैसे यह भारत का सुरक्षा कवच बना हुआ है।
क्या है ये सिस्टम
S 400 को ट्रंफ भी कहा जाता है और यह रूस द्वारा बनाया गया लॉन्ग रेंज एयर डिफेंस सिस्टम है। इसका इस्तेमाल बैलिस्टिक मिसाइल, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और एयरक्रॉफ्ट्स को इंटरसेप्ट करने के लिए किया जाता है। 2018 में भारत ने 35,000 करोड़ रूपए की डील में पांच स्क्वॉड्रन सिस्टम रूस से खरीदा था। भारत में इसे सुदर्शन चक्र नाम दिया गया है।
S 400 Air Defence System ऐसे करता है काम
S 400 Air Defence System एक मल्टी लेयर सिस्टम है, जो कि एक साथ कई तरह के टार्गेट्स को ट्रैक और न्यूट्रलाइज करने की क्षमता से पूरी तरह लैस है। इसमें चार तरह की मिसाइल का यूज किया जाता है, जिनकी रेंज 40 किलोमीटर, 100 किलोमीटर, 200 किलोमीटर और 400 किलोमीटर तक की होती है।
यह हवा में 100 से लेकर 40,000 फीट तक उड़ने वाले किसी भी Target को पहचान कर उसे हवा में नष्ट करने की क्षमता रखता है। इसे 8गुणे8 के एक ट्रक पर माउंट किया जाता है, जिससे इसे कहीं भी स्टैबलिश किया जा सकता है। इसी वजह से इसकी कोई Fix Positon नहीं होती है और दुश्मन के लिए इसे ट्रैक करना लगभग नामुमकिन होता है। यह -50 डिग्री से लेकर -70 डिग्री सेल्सियस तापमान तक भी काम करने में पूरी तरह सक्षम है।
बेहद पावरफुल है रडार सिस्टम
S 400 Air Defence System का रडार सिस्टम बेहद पावरफुल है और यह करीब 600 किलोमीटर की रेंज में करीब 300 टारगेट्स को एक साथ ट्रैक कर सकता है। यह एक बार में 72 मिसाइलें लॉन्च कर सकता है और किसी भी बड़े हवाई हमले को रोकने में पूरी तरह सक्षम है।
यह भी पढ़ेंः-भारत-पाकिस्तान नहीं, इस देश के पास है सबसे महंगा Atom Bomb, जानिए क्यों बना है चर्चा का विषय