Rupee vs Dollar: भारतीय रुपया इस वक्त देखा जाए तो शुरुआती कारोबार में 12 पैसे टूटता हुआ नजर आया, जो अब अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है. आपको बता दे कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के तीखे रुख के कारण डॉलर में तगड़ी रेली आई है और डॉलर (Rupee vs Dollar) इंडेक्स 108 के पार चला गया है.

यही वजह है कि भारत के साथ-साथ अन्य विदेशी करेंसियों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. दरअसल अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अनुमान के मुताबिक प्रमुख ब्याज दर में 0.25% की कटौती के साथ इसे 4.25% कर दिया है.

Rupee vs Dollar: नए निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

Images 2024 12 21T213629 507

इसी के साथ देखा जाए तो भारतीय मुद्रा ने गिरावट के अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया गुरुवार को 14 पैसे टूट कर 85 प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया.

दरअसल आयातको की ओर से डॉलर (Rupee vs Dollar) की मांग, विदेशी पूंजी की निकासी और घरेलू शेयर बाजार में नरमी के रुख के बीच निवेशकों की धारणा इससे प्रभावित हुई है, जहां रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 85.08 प्रति डॉलर के सर्वोकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 14 पैसे की गिरावट है.

फॉरेन रिजर्व में भी गिरावट

Images 2024 12 21T213622 749

आपको बता दे कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रुपए को स्थिर करने के लिए प्रयासों के नतीजे के तौर पर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है .पिछले दो महीने में देखा जाए तो इन भंडारों में 46 बिलियन डॉलर से अधिक की कमी देखी गई है. 6 दिसंबर को यह 654.857 बिलियन डाँलर रह गया.

आपको अगर भारतीय रुपए में गिरावट के कुछ अहम फैक्टर के बारे में बताएं तो फेड के आक्रामक रुख के अलावा दक्षिण कोरियाई वाँन और चीनी युआन जैसी कमजोर एशियन करेंसी ने भी रुपए (Rupee vs Dollar) पर दबाव डाला है.

Read Also: India Post: अब मात्र ₹15 में भेज पाएंगे पार्सल, डाकघर ने शुरू की ये सस्ती सेवा