Rs 2000 Bank Note: आज से कुछ साल पहले रिजर्व बैंक ने ₹2000 के नोटों (Rs 2000 Bank Note) को चलन से बाहर कर दिया था. इसके बाद यह बताया गया था कि बैंक के जरिए वह इन नोटों को बदल सकते हैं और इसके लिए काफी लंबा समय भी दिया गया था.
अभी 98 फीसदी नोट आरबीआई के पास आ भी चुके हैं लेकिन अभी भी हजारों करोड़ों के गुलाबी नोट ऐसे हैं जिन्हें लोगों ने अपने घर में दबाए रखा है और वह आरबीआई को लौटाने का नाम नहीं ले रहे और यह कोई ऐसी वैसी रकम नहीं बल्कि 6970 करोड रुपए की रकम है. ये आंकड़ा 21 अक्टूबर 2024 तक का है.
Rs 2000 Bank Note: लोगों ने बंद किया पैसा लौटाना
आपको बता दे की धीरे-धीरे अब लोगों द्वारा नोट (Rs 2000 Bank Note) लाने का सिलसिला काफी धीमा पड़ गया है इसलिए एक महीने में 147 करोड रुपए मूल्य के गुलाबी नोट वापस आए हैं, जिससे यह पता चल रहा है कि अभी भी लोगों के पास काफी नोट पड़े हुए.
2016 के नवंबर में आरबीआई ने 2000 के नोटों को मौजूद किया था लेकिन उस वक्त सरकार ने चलन में मौजूद 500 और ₹1000 के नोट बंद कर दिया था. आरबीआई ने हर तरह की कोशिश कर ली है लेकिन अभी भी कई फीसदी ऐसे लोग हैं जिन्होंने मन बना लिया है कि वह इस गुलाबी नोट को वापस नहीं करेंगे.
नहीं चाहते लोग वापस लौटाना
2000 के नोटों (Rs 2000 Bank Note) को बंद किए काफी समय हो गए हैं और अभी तक अगर उनकी वापसी नहीं हो पाई है तो यह भी संभव है कि जिनके पास यह नोट है, वह इसे लौटाना नहीं चाहते. पिछले साल मई 2023 में भारतीय रिजर्व बैंक ने ₹2000 के नोटों को बंद किया था.
उस वक्त मार्केट में 3.56 लाख करोड रुपए मूल्य के करेंसी नोट मौजूद थे जहां दिसंबर तक यह आकडा़ घटकर 9330 करोड़ हो गया क्योंकि लोगों ने बहुत तेजी से ₹2000 के नोट को बैंकों में लौटाना शुरू कर दिया था लेकिन उसके बाद से यह वापसी की रफ्तार धीमी होती जा रही है. आरबीआई ने 19 मई 2023 को इस नोट को बंद किया था और 30 सितंबर 2023 तक लोगों को वापस करने की मोहलत दी गई थी.
Read Also: Pan- Aadhar Link: पैन कार्ड को आधार से कैसे करें लिंक, बेहद आसान है ये तरीका