अगर आप भी साल 2025 में एक दमदार बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस समय आपके पास बेहतरीन मौका है। Royal Enfield ने अपने Shotgun 650 के स्पेशल एडीशन को बाजार मे उतार दिया है। खास बात यह है कि दुनिया भर में सिर्फ 100 लोग ही Shotgun 650 खरीद पाएंगे क्योंकि अभी इसका Limited Edition ही आ रहा है।
Royal Enfield ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन
भारतीय खरीदारों के लिए Royal Enfield ने Shotgun 650 के लिमिटेड एडीशन को बाजार में उतारा है और 06 फरवरी से इसका रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। बता दें कि Royal Enfield ने इस बाइक को यूएस बेस्ड कस्टम मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर इकॉन मोटोस्पोर्ट्स (ICON MotoSports) के साथ मिलकर तैयार किया है। ये बाइक स्पेशल एलिमेंट के साथ आई है और सिर्फ दुनिया के 100 चुनिंदा लोग ही इसके मालिक बन सकते हैं।
Royal Enfield की बाइक के साथ मिलेगी एक्सक्लूसिव जैकेट
अगर आप बाइक के साथ मुफ्त जैकेट भी पाना चाह रहे हैं तो भी यह डील आपके लिए ही है। दुनिया के जो 100 चुनिंदा लोग Shotgun 650 को खरीदेंगे, उनको ICON के डिजाइन वाला Exclusive Jacket भी मुफ्त में दिया जाएगा। इस जैकेट में आपको लेदर एप्लीक के साथ डिजाइन भी देखने को मिलेगा।
Shotgun 650 की एक्स शोरूम कीमत
रॉयल इनफील्ड के Shotgun 650 के रेट की बात करें तो Ex-Showroom इसकी कीमत 4.25 लाख रूपए रखी गई है। लिमिटेड एडीशन में आपको 648 CC का पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा, जो कि 46.3 HP और 52.3 NM का टार्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ ही Shotgun 650 को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ भी कनेक्ट किया गया है।
भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी सिर्फ 25 बाइक
रॉयल एनफील्ड के Shotgun 650 की 25 बाइकें ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी, जिसके लिए RE ऐप पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। APAC, यूरोप और अमेरिका के ग्राहकों को Royal Enfield की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। कंपनी के मुताबिक, हर देश में सिर्फ 25 ग्राहक ही इन Bikes के मालिक बन सकते हैं।
बुकिंग के लिए करना होगा इंतजार
जो भी पहले पंजीकरण करेगा, वही इस बाइक का मालिक बन सकता है। अगर आप भी Limited Edition के जरिए Shotgun 650 की राइड को एंन्जॉय करना चाहते हैं तो बुकिंग विंडो खुलने का थोड़ा इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ेंः-भारत में लॉन्च हुई रोल्स रॉयस की Ghost Series II, देखिए इसकी कीमत और धांसू फीचर्स