देश में सभी लोगों के बीच Royal Enfield की बाइक्स काफी ज्यादा लोकप्रिय है इसका सबसे बड़ा कारण है इनकी आवाज और इनका लुक जो लोगों को अपनी ओर अकर्षीत करता हैं. आपकी इस बारे में तो जानकारी होगी ही की बीते साल Royal Enfield अपनी एक क्लासिक 350 बाइक को लांच किया था जिसका नाम हंटर था.
जल्द लांच होग Royal Enfield Hunter 350 का नया अवतार :
जो लोगों को काफी पसंद आई थी जिसके चलते Royal Enfield कंपनी ने एक बार फिर से इस बाइक के नए अवतार को लांच करने कि सोच ली है. तो अगर आप भी इस समय पूराने मॉडल की Royal Enfield Hunter 350 लेने की सोच रहे है.
तो आपको कुछ दिनों का इंतजार करके इसके नए वैरिएंट को लेना चाहिए जो आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होगा. तो आइए हम आपको Royal Enfield Hunter 350 के नए आवतार के बारे में जानकारी देते है और इसी लांच डेट भी बताते हैं.
क्या हुए हैं बदलाव :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने बाइक के नए अवतार में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए है. लेकिन इसमें कुछ नए एलिमेंट्स को जोड़ा है. Hunter 350 के नए अवतार में ग्राहकों को नए कलर के साथ नए ग्राफिक्स देखने को मिल सकते हैं. जो बेहद शानदार है. इसी के साथ ही इस बार Hunter 350 के हेडलाइट में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता हैं.
Royal Enfield Hunter 350 का इंजन :
Hunter 350 के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 349 CC का सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया हैं. जो कि 20.2BHP की पावर के साथ 27NM का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. जो कि एक काफी दमदार इंजन है जो इस बाइक के चाने के अनुभव को और भी ज्यादा बेहतर बना देगा.
कब लांच होगा Hunter 350 का नया अवतार :
सूत्रों के मुताबिक Hunter 350 को कंपनी 26 अप्रैल 2025 को भारतीय बाजार में पेश कर देगी. बता दें कि कंपनी Hunter 350 के कीमत में कुछ खास बदलाव नहीं करने वाली है इसके लिए अगर आप पूरानी Hunter 350 को लेने की सोच रहे है तो अभी इंतजार कर सकते हैं.
ये भी पढ़े :- Airtel कंपनी ने यूजर्स को दी बड़ी खुशखबरी, अब स्पैम कॉल और मैसेज से यूजर्स को नहीं होगी परेशानी