Royal Enfield Himalayan 450: अगर आप Himalayan 450 खरीदने का प्लान बना रहे हैं और उसके साथ ट्यूबलेस व्हील्स लगवाना चाहते हैं, तो आपको पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। Royal Enfield ने इन व्हील्स की कीमत फिर से बढ़ा दी है। इस बार बढ़ोतरी का असर सिर्फ पुराने राइडर्स पर नहीं, बल्कि नए खरीदारों पर भी पड़ेगा। अब सवाल ये है कि क्या ये अपग्रेड अब भी समझदारी भरा फैसला है?

कीमत में उछाल — दोनों यूजर्स पर असर

पहले जहां ग्राहक 12,424 रुपए देकर ये व्हील्स अपनी नई बाइक में शामिल करवा सकते थे, अब वही चीज़ लेने के लिए 17,350 रुपए चुकाने होंगे। यानी कीमत में एक झटके में 4,926 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, अगर आप पहले से Himalayan 450 के ट्यूब टायर मॉडल के मालिक हैं और अब ट्यूबलेस व्हील्स लगवाना चाहते हैं, तो इसकी लागत लगभग 40,000 रुपए तक पहुंच जाती है। इस हिसाब से पुराने ग्राहकों को नए खरीदारों की तुलना में 23,000 रुपए से ज़्यादा का अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है।

Royal Enfield Himalayan 450: क्या है इन व्हील्स की खासियत?

जब ये ट्यूबलेस क्रॉस-स्पोक व्हील्स मार्केट में लाए गए थे, तब इन्हें काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। ये व्हील्स सिर्फ बाइक को स्टाइलिश लुक ही नहीं देते, बल्कि रफ रोड्स और ऑफ-रोड कंडीशन में भी बेहतर परफॉर्म करते हैं। लंबे सफर और एडवेंचर राइडिंग के लिए ये व्हील्स बेहद भरोसेमंद माने जाते हैं, और सबसे बड़ी बात इनमें पंचर की परेशानी कम होती है।

ये भी पढ़ें-ग्राहकों के दिलों में उतरी Royal Enfield Classic 350, बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

बढ़ी हुई कीमत के बाद भी क्या ये फायदे का सौदा है?

अगर दूसरे ब्रांड्स से तुलना की जाए, तो Royal Enfield Himalayan 450 का यह अपग्रेड अब भी काफी वैल्यू फॉर मनी लगता है। जैसे कि Triumph Scrambler 400 X में इसी तरह के व्हील्स की कीमत सिर्फ एक यूनिट के लिए ही 35,000 रुपए से ज्यादा है। यहां तक कि कुछ आफ्टरमार्केट ट्यूबलेस किट्स भी इससे महंगी हैं। ऐसे में अगर कोई खरीदार नई बाइक के साथ ये व्हील्स ऐड कर रहा है, तो 17,350 रुपए का यह खर्च अब भी एक सही डील कही जा सकती है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।