Royal Enfield Classic 350: भारतीय बाजार में अगर पॉपुलर रेट्रो मोटरसाइकिल की बात करें तो सबसे पहला नाम Royal Enfield Classic 350 का आता है और इसके प्रति ग्राहकों की दीवानगी देखते ही बनती है। इसकी सेल्स रिपोर्ट से आप इसका भली-भांति अंदाजा लगा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं Royal Enfield Classic 350 की सेल्स रिपोर्ट, कीमत व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सारी डिटेल।

सेल्स रिपोर्ट

Royal Enfield Classic 350 के सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो जून 2025 में इसे 29,172 नए ग्राहकों ने खरीदा है। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 17.61% की बंपर उछाल दर्ज की गई है। पिछले साल जून 2024 में इसकी 24,803 यूनिट्स सेल हुई थीं।

Royal Enfield Classic 350: इतनी है कीमत

Royal Enfield Classic 350 के कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में 1.93 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है। अगर आप इसके टॉप वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 2.35 लाख रूपए तक चुकाने पड़ सकते हैं।

सबसे खास बात है कि बाजार में यह 7 वेरिएंट और 11 कलर ऑप्शन के साथ मौजूद हैं। इसकी कीमत अलग-अलग शहर व वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में आप इसकी इग्जैक्ट प्राइस का पता नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Hero Glamour 125 का नया अवतार जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा क्रूज कंट्रोल और स्मार्ट TFT डिस्प्ले

इंजन है दमदार

लोगों की पसंदीदा बन चुकी Royal Enfield Classic 350 में कंपनी ने 349cc का सिंगल सिलेंडर एयर ऑयल कूल्ड इंजन दिया हुआ है, जो कि 20.2 बीएचपी की पावर के साथ 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है, जिससे यह शहरों के साथ ही हाईवे पर फर्राटा भरने के मामले में काफी दमदार है।

माइलेज की बात करें तो यह 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एलईडी हेडलाइट्स, एडजस्टेबल ब्रेक्स, क्लच लीवर्स, ट्रिपर नेविगेशन, पार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। यह डुअल चैनल एबीएस के साथ आती है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।