अभी तक आप ई-कॉमर्स साइट के जरिए अपने घर के जरूरी सामानों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को मंगा सकते थे लेकिन अब आप घर बैठे Royal Enfield Bullet को Flipkart के जरिए मंगा सकते हैं। इसके लिए आपको शोरूम जाने की जहमत मोल नहीं लेनी है और आपका काफी समय भी बचेगा। अब अपनी पसंदीदा बुलेट को Online ही खरीद सकते हैं और यह आपके घर पर डिलीवर हो जाएगी।

इन कंपनियों की लिस्ट में हुई शामिल

ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर ऑनलाइन दोपहिया वाहनों की डिलीवरी अभी तक बजाज, हीरो और टीवीएस जैसी कंपनियां कर रही थीं लेकिन अब इसमें Royal Enfield का नाम भी जुड़ गया है। अब आप इस कंपनी की मनपसंद गाड़ियों को ऑनलाइन ही घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं और उसकी डिलीवरी ले सकते हैं।

मिलेंगी ये Bullets

Royal Enfield कंपनी की 350cc सेगमेंट की बाइक्स अभी Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। 350 सीसी वाली बाइक्स सबसे ज्यादा बिकती हैं और परफॉर्मेंस के साथ ही स्टाइल के चलते इनकी डिमांड भी खूब रहती है। आप रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 को 1,49,000, बुलेट 350 को 1,74,875, क्लासिक 350 को 1,95,300, मेट्योर 350 को 2,08,270 और गोन क्लासिक 350 को 2,35,000 रूपए की कीमत पर खरीद सकते हैं।

परफॉर्मेंस के मामले में होती हैं दमदार

Royal Enfield की जिन बाइक्स को Flipkart पर ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है, वह परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार मानी जाती है। इसमें 349सीसी का एयर/ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 20.2bhp की पावर और 27nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आते हैं जो कि ग्राहकों को स्मूथ पावर डिलीवर करते हैं।

जानिए कब से शुरू होगी Royal Enfield की बिक्री

Flipkart ने इसके 350 सीसी बाइक्स को केवल इफॉर्मेशन और प्राइस के साथ लिस्ट किया लेकिन अभी इसे खरीदने की सुविधा शुरू नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि जल्द ही ग्राहकों के लिए इस सुविधा को शुरू किया जा सकता है। कंपनी का Flipkart पर आना काफी अहम कदम माना जा रहा है और इससे सेल में काफी उछाल आ सकती है।

यह भी पढ़ेंः-इन Traffic Rules को तोड़ने पर दिन में कई बार कट सकता है चालान, जान लें नहीं तो भरते रहेंगे चालान