Royal Enfield Bear 650: रॉयल एनफील्ड की गाड़ियां अपने शानदार लुक और दमदार फीचर्स के लिए भारतीय बाजारों में काफी ज्यादा मशहूर है. यही वजह है कि समय-समय पर लोगों के लिए धांसू मॉडल पेश किए जाते हैं. अब देखा जाए तो बाकी अन्य कंपनियों की तरह रॉयल एनफील्ड ने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के रूप में अपना पहला कदम रख दिया है और पहली स्क्रैंबलर बाइक पेश की है.
रॉयल एनफील्ड की इस मोटरसाइकिल का नाम बियर 650 (Royal Enfield Bear 650) है जिसका टीजर सामने आ चुका है. इसके शानदार फीचर आपको बड़े ही आकर्षित लगेंगे.
Royal Enfield Bear 650: दमदार है फीचर
सबसे पहले रॉयल एनफील्ड के अगर बियर 650 (Royal Enfield Bear 650) के संभावित लुक की बात करें तो इसमें आपको राउंड एलईडी हेड लैंप, कंपैक्ट रियर डिजाइन, रेट्रो लुक वाले इंडिकेटर और सिंगल पीस सेट अप देखने को मिलेगा. साथ ही साथ इसमें 5 इंच का ट्रिपर डैश भी मौजूद होगा.
इसमें आपको गूगल मैप्स और म्यूजिक कंट्रोल जैसी आकर्षक सुविधा भी देखने को मिल जाएगी. हम बात अगर इसकी इंजन पावर की करें तो इसमें 448 सीसी का पैरेलल ट्विन ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जो की 47 bhp का अधिकतम पावर और 52 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करेगा. इसमें आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिल जाएंगे जो सिंगल और डुअल टोन दोनों कलर ऑप्शन में मौजूद होगा.
इतनी होगी कीमत
इस वक्त अगर भारतीय बाजार में देखें तो स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल की डिमांड काफी ज्यादा बढी है. ऐसे में रॉयल एनफील्ड ने अपने बियर 650 को जिस रूप में तैयार किया है वह लोगों की पहली पसंद हो सकती है.
माना जा रहा है कि 4 नवंबर को रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को अनवील किया जाना है, जिसकी कीमतों को लेकर अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी कहा नहीं गया है फिर भी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 3 लाख से 3.50 लाख की संभावित कीमत रेंज में इसे पेश किया जा सकता है, जो आपको पूरी तरह से प्रीमियम अनुभव कराता है.