भारत में आधिकारिक तौर पर रोल्स रॉयस की Ghost Series II का एक नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। अभी भारत के चेन्नई और नई दिल्ली जैसे शहरों में ही डीलरषिप इसके ऑर्डर ले रहे हैं।

Ghost Series II की कीमत

घोस्ट सीरीज II के कीमतों की बात करें तो एक्स शोरूम इसकी कीमत 8.95 करोड़ रूपए से शुरू हो रही है और बेहतरीन फीचर्स के साथ यह 10.19 करोड़ रूपए तक उपलब्ध हैं। बता दें कि इसे वैष्विक स्तर पर साल 2024 में पेष किया गया था। इसके बाहरी हिस्से में थोड़ा-बहुत बदलाव किया गया है।

डिजाइन में किए गए हैं ये बदलाव

घोस्ट सीरीज II के डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। नए डिजाइन में डे टाइम रनिंग लाइट यानी डीआरएल द्वारा नए ट्रैपेजॉइडल हेडलैंप दिए गए हैं। इसके अलावा फ्रंट बंपर को एयर इनटेक्स में थोड़ा सा बदलाव कर इसके नया लुक दिया गया है। बैक साइड की बात करें तो पूरे टेल लैंप को आकार तो वही है लेकिन केबिन के पैटर्न को नए लुक में पेष किया गया है। इसमें फुल लेंथ वाला ग्लास पैनल डैषबोर्ड तक है, जिसमें स्पिरिट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। खास बात यह है कि पीछे के यात्रियों को दो स्ट्रीमिंग डिवाइसों को रियर स्क्रीन से कनेक्ट करने की सुविधा दी गई है, जिससे ग्राहकों को बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिलेगा।

Ghost Series II के फीचर्स

घोस्ट सीरीज II की ताकत की बात करें तो यह 29 बीएचपी के पॉवर के साथ 50 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 3,495 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है, जो नियमित घोस्ट से 170 मिमी लंबा है। इसके बीच में ब्लैक बैज घोस्ट क्रो डिटेलिंग, 22 इंच व्हील्स और सिग्नेचर ब्लैक बैज ट्रीटमेंट दिया गया है।

Ghost Series II में और क्या है खास

इंजन की बात करें तो घोस्ट सीरीज II में आपको 6.75 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 इंजन मिलने वाला है। यह ऑल व्हील ड्राइव, ऑल व्हील स्टियर सिस्टम को को 563 बीएचपी की ताकत और 580 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अगर आप Ghost Series II का ब्लैक बैज वैरिएंट चुनते हैं तो आपको 592 वीएचपी की और 900 एनएम टॉर्क का एक्सपीरिएंस मिलेगा। खास चीजों में आपको 18 स्पीकर और 1400 वाट का आडियो सिस्टम भी मिलने वाला है, जिसमें मॉडर्न एम्प्लीफायर लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-इंटरनेट पर लीक हुईं Maruti E-Vitara के फीचर्स, ये चीजें होंगी खास