कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के पति Robert Vadra इन दिनों ED के फेरे में फंसे हुए हैं और मंगलवार को एक जमीन सौदे के मामले में एजेंसी ने उनसे लंबी पूछताछ की है। वाड्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है और अक्सर राजनीतिक गलियारों पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। हालांकि, इन विवादों के बीच Robert Vadra के पास करोड़ों की दौलत है और वह आलीशान जिंदगी गुजारते हैं। आइए जानते हैं कि वह कौन सा बिजनेस करते हैं, उनके पास संपत्ति कितनी है और वह किन मामलों में जांच एजेंसियों के रडार पर हैं।
इस मामले में ED के सामने पेश हुए Robert Vadra
Robert Vadra को मंगलवार को गुरूग्राम में हुए जमीन सौदे के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। साल 2008 में वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने गुरूग्राम के शिकोहपुर में करीब 7.5 करोड़ रूपए की एक जमीन की खरीद की थी। इसमें सौदे की खास बात ये थी कि जमीन के कागजात बदलने में महीनों लगते हैं लेकिन वाड्रा ने जिस जमीन का सौदा किया, उसके कागजात उन्हें दूसरे दिन ही मिल गए।
कुछ ही दिनों में उन्हें खरीदी गई जमीन पर घर बनाने की परमिशन मिल गई और जमीन की कीमत भी बढ़ गई है। इसके बाद Robert Vadra ने इस जमीन को DLF को 58 करोड़ रूपए में बेच दिया। इसी जमीन सौदे में ईडी को गड़बड़ी की आशंका है और वह उनसे पूछताछ कर रही है।
इतनी है नेटवर्थ
Robert Vadra की पत्नी प्रियंका गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं। पिछले साल हुए उपचुनाव में पेश किए हलफनामे में प्रियंका ने अपने पति वाड्रा की आय को लेकर जानकारी दी थी। हलफनामें की मानें तो वाड्रा के पास 65.54 करोड़ रूपए की संपत्ति है। इसमें से 37.9 करोड़ रूपए की चल संपत्ति और 27.64 करोड़ की अचल संपत्ति है।
इसके अलावा वाड्रा पर 10 करोड़ रूपए की देनदारी भी है। बताया गया है कि उनके पास 2.18 लाख रूपए कैश हैं और अलग-अलग बैंकों में 50 लाख रूपए जमा हैं। उनके ऊपर 34 करोड़ रूपए का Loan भी है।
जानिए क्या करते हैं वाड्रा
Vadra पेशे से एक कारोबारी हैं और वह हैंडीक्राफ्ट आइटम्स व कस्टम ज्वैलरी का कारोबार करते हैं। उनकी कंपनी का नाम आर्टेक्स एक्सपोर्ट्स है। इसके अलावा वाड्रा रियल एस्टेट के बिजनेस में भी हैं और कई कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी भी है।
यह भी पढ़ेंः-आपके भी फोन में आ रहा है Storage Full का मैसेज, तो अभी बंद करें WhatsApp का auto download feature