भारत Road Accidents के मामले में पूरी दुनिया में अव्वल है और हर साल लाखों लोग इसमें अपनी जान गंवा बैठते हैं। देश में Road Accidents का मुद्दा काफी गंभीर हो चुका है। इसको केंद्रीय मंत्री किरेन रिजुजू ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा Accidents भारत में होती है। उन्होंने कहा कि बढ़ते जा रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए Traffic Rules का पालन बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि भारत में हर साल कितने सड़क हादसे होते हैं और कितने लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं।

हर साल इतने होते हैं Road Accidents

देश में तेजी से बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी साझा की थी। बताया कि हर साल लगभग 4 लाख 80 हजार सड़क हादसों भारत में होती हैं।

इन सड़क हादसों में लगभग 1.8 लाख लोगों की मौत हो जाती है और इतना ही नहीं सड़क हादसों में कई लाख लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। मंत्री ने बताया कि Road Accidents में सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों की संख्या दोपहिया वाहन चालकों और पैदल यात्रियों की है। ये आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं, ऐसे में हर किसी को Traffic Rules का पालन करना बेहद जरूरी है।

दुनिया में सबसे ज्यादा हो रहे Road Accidents

केंद्रीय मंत्री रिजुजू ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए बताया कि भारत मेंसड़क हादसों की संख्या पूरी दुनिया में होने वाले हादसों में सबसे ज्यादा है। यह काफी गंभीर चिंता का विषय है। मंत्री ने लोगों से सड़क हादसों में कमी लाने के लिए समुचित तरीके से Traffic Rules का पालन करने की अपील भी की।

बताया कि पीएम मोदी ने Accidents को रोकने के लिए जागरूकता अभियानों की अहमियत पर काफी जोर दिया है। कहा कि सड़क सुरक्षा हर नागरिक के लिए बेहद जरूरी है। जब आप सड़क पर चल रहे होते हैं तो Accidents को रोकने के लिए कई नियम बनाए गए हैं, जिनका सभी को हर हाल में पालन करना चाहिए।

GDP का 3 प्रतिशत होता है नुकसान

केंद्रीय परिवहन मंत्री Nitin Gadkari के मुताबिक, देश में हर साल हो रहे बेतहाशा Road Accidents की वजह से देश के सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP का 3 प्रतिशत तक नुकसान होता है। हालांकि, मंत्री ने Accidents के पीछे वजह को लोगों की नियमों के प्रति हीलाहवाली के साथ ही इंजीनियरों की लापरवाही को भी बड़ा जिम्मेदार माना है।

यह भी पढ़ेंः-Mahindra BE6 Electric SUV को लाना चाहते हैं घर, 4 लाख के डाउन पेमेंट पर सिर्फ इतनी चुकानी होगी EMI